
ठेकेदारो द्वारा मजुदरो पर बढते शोषण व आगामी दिनो मे की जाने वाली हडताल को लेकर भारतीय मजदुर ट्रेड युनियन के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला ने रविवार को जिला कमेटी की बैठक ली। पारस सिथत पार्टी कार्यालय मे आयोजित बैठक मे शुक्ला ने बताया कि मजदुरो पर ठेकेदारो का शोषण लगातार बढता जा रहा है, जिससे श्रमिको के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार हो रहा है। श्रमिको के इस मामले को लेकर आगमी 20 व 21 को देश व्यापी हडताल की जाएगी।

गत दिनो दिल्ली मे श्रम मंत्रालय की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रमिको के इस मामले पर चिन्ता जताते हुये श्रमिको के कडे कानूनो की आवश्यकता जतार्इ थी। लगातार श्रमिक संगठनो के द्वारा श्रमिको के लिए मुख्य पांच मांगो को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है, जिसमे मजदूरों के लिए न्युनतम वेतन 10 हजार, ठेका प्रथा समाप्त को समाप्त करने व श्रमिको को पेंशन योजना का लाभ दिया जाये। बैठक के दौरान शुक्ला ने श्रमिको के द्वारा किये जाने वाले आन्दोलनो को तेज करने व ठेकेदारो के शोषण से मुक्त होने का आहवान किया। बैठक मे मजदूर ट्रेड युनियन के जिलाध्यक्ष पी एन श्रीमाली, कम्युनिस्ट पार्टी के राजेश सिंघवी, मेघराज तावड सहित कर्इ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।