मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ठेका श्रमिकों का आन्दोलन समाप्त
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में ठेका श्रमिक संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन चल रहे धरने के 15वें दिन समिति के संयोजक दिनेश गुस्सर व राजेश चैहान के नेतृत्व में सभी ठेका श्रमिक मुख्यमंत्री से मिलने हेतु सर्किट हाउस पहुंचे और ज्ञापन प्रस्तुत किया।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में ठेका श्रमिक संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन चल रहे धरने के 15वें दिन समिति के संयोजक दिनेश गुस्सर व राजेश चैहान के नेतृत्व में सभी ठेका श्रमिक मुख्यमंत्री से मिलने हेतु सर्किट हाउस पहुंचे और ज्ञापन प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की, पूर्व में दिये ज्ञापन पर विभाग को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दे दिये हैं, अतः थोडा समय लगेगा। इसी दौरान आन्दोलन का समर्थन कर रहे एवं पिछले 4 दिन से आमरण अनशन कर रहे स्व. दिनेश तरवाडी (पूर्व उपाध्यक्ष अनु.जाति आयोग (राज.)) के पिता जी मन्नालाल तरवाडी; बिलाल हुसैन, प्रेमबाई, कमलाबाई, सन्तोष बाई व बसन्तिबाई के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, जिनके साथ उनके पौत्र रवि दिनेश तरवाडी ने वाल्मिकी समाज विकास परिषद् की तरफ से ज्ञापन दिया एवं आमरण अनशनधारी मन्नालाल ने मुख्यमंत्री ठेका श्रमिकों को फिक्स वेतन पर रखने की मांग की एवं 5 मिनट बातचित कर मुख्यमंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं आमरण अनशन व क्रमिक अनशन समाप्त करने की अपील की।
इस आश्वासन के पश्चात धरना स्थल पर म.भु.रा.चि. उदयपुर के अधिक्षक डॉ. डी.पी.सिंह ने पांचों क्रमिक अनशनकारी ठेका श्रमिकों को ज्यूस पिलाया एवं आमरण अनशन पर बैठे मन्नालाल तरवाडी को इण्टक नेता सेमसन भगोरा, भामसं नेता अमरसिंह सांखला, प्रदेश उपाध्यक्ष कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ शंकरलाल खटीक ने ज्यूस पिलाया।
सभा को भामसं जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह राठौड, असंगठित प्रभारी भवानीसिंह शक्तावत, सत्यनारायण सिंह, प्रभुलाल डांगी, इण्टक के अशोक कल्याणा, हेमसिंह, समाजसेवी गोविन्दलाल ओड़ एवं संघर्ष समिति संयोजक दिनेस गुस्सर एवं राजेश चैहान ने सम्बोधित किया एवं महिला प्रतिनिधि कमला भोई प्रेमसोनी ने भी आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal