9वें दिन भी सामुहिक अवकाश पर रहे संविदा नर्सिंगकर्मी
स्थाईकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से सामूहिक अवकाश पर गये संविदा नर्सिंगकर्मी आज भी अवकाश पर रहे। कलेक्ट्री के बाहर स्थित धरने स्थल पर मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि दिलाने के उद्देश्य को लेकर राजस्थान संविदा नर्सिंगकर्मी महासंघ के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।
स्थाईकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से सामूहिक अवकाश पर गये संविदा नर्सिंगकर्मी आज भी अवकाश पर रहे। कलेक्ट्री के बाहर स्थित धरने स्थल पर मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि दिलाने के उद्देश्य को लेकर राजस्थान संविदा नर्सिंगकर्मी महासंघ के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।
वहीँ कर्मचारियों के सामुहिक अवकाश पर जाने से गावों के अस्पतालों में रोगियों और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।अस्पताल भी चतुर्थं श्रेणी के कर्मचारियों के भरोसे ही चल रहे हैं। रोगियों को नीम हकीमों का सहारा लेना पड रहा है।
“मामले की सुनवाई 16 सितम्बर को हो चुकी है, पर आज भी फैसला नहीं आया है, ना ही सरकार के द्वारा अब तक कोई कदम नही उठाया गया है। कर्मचारियों के सामुहिक अवकाश पर जाने से शहर के एम. बी. चिकित्सालय के भी हाल खराब है”।
महासंघ की मांग की है कि विभाग में नर्सेज की 2800 पदो पर रूकी हुई सीधी भर्ती को जल्द प्रारम्भ किया जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal