ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में तक़रीर का मुक़ाबला
हज़रत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में सुधारवादी बोहरा यूथ संस्थान की इकाई स्टूडेंडट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तक़रीर का मुक़ाबला आज बोहरवाड़ी स्थित मस्जिद वजीरपुरा में आयोजित किया गया। आयोजन सचिव शब्बीर हुसैन नासिर ने बताया की इस ईनामी मुक़ाबले में बच्चों ने पैग़म्बर मुहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित श्रोताओं का आव्हान कि मोहम्मद साहब की शिक्षायें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए उनके द्वारा किये गए कल्याणकारी कार्य आज भी उपयोगी और प्रासंगिक
हज़रत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में सुधारवादी बोहरा यूथ संस्थान की इकाई स्टूडेंडट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तक़रीर का मुक़ाबला आज बोहरवाड़ी स्थित मस्जिद वजीरपुरा में आयोजित किया गया।
आयोजन सचिव शब्बीर हुसैन नासिर ने बताया की इस ईनामी मुक़ाबले में बच्चों ने पैग़म्बर मुहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित श्रोताओं का आव्हान कि मोहम्मद साहब की शिक्षायें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए उनके द्वारा किये गए कल्याणकारी कार्य आज भी उपयोगी और प्रासंगिक है।
अधिकतर बच्चों ने अपनी तक़रीर में मोहम्मद साहब द्वारा इस्लाम धर्म के माध्यम से विश्व में अमन और शान्ति की स्थापना के सन्देश को रेखांकित किया। इस इनामी मुक़ाबले में 5 से 25 साल के आयु वर्ग के कुल 23 बच्चो ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी में तक़रीरें प्रस्तुत की, जिसमे 10 वर्ष की आयु वर्ग में अल्फिया आलम और असीमा डीएम प्रथम, अली अब्बास द्वितीय, और फातिमा मदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जुनियर वर्ग में शाहिदा आलम प्रथम, सालिहा – द्वितीय तथा फातिमा अल्वी और मुबारका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अंदलीब अंजुम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इससे पूर्व हाजी मुल्ला पीर अली ने क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत के साथ इस मुक़ाबले आरम्भ किया। इस अवसर पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के संरक्षक आबिद अदीब, वाईस चेयरपर्सन रज़िया सनवाडी, बोहरा युथ के सचिव् अनीस मियांजी, मुल्ला सैफुद्दीन भाई, स्टूडेंडट्स वेलफेयर सोसाइटी के कन्वीनर तौसीफ मंडी वाला मौजूद रहे वहीँ निर्णायक मंडल में इरफ़ान अल्वी, ज़ीनत और डॉ ज़रीना ताज उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन बोहरा यूथ के जनरल सेक्रेट्री ग़ज़नफ़र अली ओकासा ने किया और आयोजन सचिव शब्बीर हुसैन नासिर ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal