कृषि विश्वविधालय में कल मनाया जाएगा दीक्षान्त समारोह


कृषि विश्वविधालय में कल मनाया जाएगा दीक्षान्त समारोह

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय का सप्तम दीक्षान्त समारोह कल प्रात: 11 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के प्रेक्षाग्रह में मुख्य अतिथि माग्र्रेट अल्वा, राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति की उपस्थिति मे मनाया जायेगा।

The post

 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय का सप्तम दीक्षान्त समारोह कल प्रात: 11 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के प्रेक्षाग्रह में मुख्य अतिथि माग्र्रेट अल्वा, राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति की उपस्थिति मे मनाया जायेगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जीत सिंह ने बताया कि विश्वविधालय के सप्तम दीक्षान्त समारोह में माग्र्रेट अल्वा, राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति विश्वविधालय द्वारा कृषि, इंजीनियरिंग, डेयरी, गृहविज्ञान, मत्स्यकी एवं उधनिकी व वानिकी संकायों के 594 विधार्थियों को स्नातक उपाधि, विभिन्न संकायों में 105 विधार्थियों को स्नातकोत्तर एवं 30 विधार्थियों को विधावाचस्पति (पी. एच. डी.) की उपाधि प्रदान की जाऐगी। इस अवसर पर विभिन्न संकायों मे सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन हेतु 24 विधार्थियों को स्वर्णपदक भी प्रदान किए जाऐंगे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. आर मालू ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन हेतु समारोह स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गर्इ हैं। सभागार एवं स्टेज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आर्इ. जे. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन, परिसर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गए हैं।

बुधवार को अपरान्ह 4.30 बजे सभागार में दीक्षान्त समारोह के पूर्व दिवस पर प्रबन्ध मण्डल एवं अकादमिक परिषद के सदस्यों, विभिन्न संकाय अध्यक्षों की उपसिथति में उपाधि प्राप्त करने वाले विधार्थियों द्वारा समयबद्ध कार्यक्रमानुसार पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान कर्इ बिन्दुओं पर सुधार हेतु कमेटी सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। रिहर्सल में विधार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags