काले गेहूं व स्टीविया से निर्मित देश की पहली कूकीज़ की हुई लॉन्चिंग


काले गेहूं व स्टीविया से निर्मित देश की पहली कूकीज़ की हुई लॉन्चिंग
 

एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट व साईन केपिटल की सीईओ अर्चना हिंगोरानी ने रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम में किया लॉन्च 

 
a

उदयपुर। आओमी प्रा.लि द्वारा शोर्यगढ़ रिसोर्ट में काले गेंहू एंव स्टीविया से स्वास्थ्यवर्धक बनीं कूकीज़ को आज एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट व साईन केपिटल की सीईओ अर्चना हिंगोरानी ने रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम में लॉन्च किया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक कमल हिंगड़ ने बताया कि 6 फ्लेवर में बनायी गई कूकीज़ का स्वास्थ्य व टेस्ट को लेकर बहुत ध्यान रखा गया है। इस कूकीज़ का देश की बेस्ट लैब में सर्टिफाईड कराया गया है।  वर्ष 2017 में इस कूकीज़ पर कार्य करना प्रारम्भ किया। इस कूकीज़ को छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति के साथ ही डायबिटीज रोगी भी खा सकते है क्योंकि इस कूकीज़ में शुगर के स्थान पर स्टीरिया के साथ ही इसमें ब्लूटन फ्री का उपयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसका विपणन वर्तमान में  बी टू बी व बी टू सी किया जा रहा है। ऑनलाइन यह उत्पाद केवल अमेजन पर और ऑफ लाइन मार्केट में शहर के प्रतिष्ठित ग्रोसरी शॉप पर उपलब्ध है। अगले 6 माह में पूरे नॉर्थ इंडिया में इसे पहुंचानें का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि निर्मल सिंघवी, निदेशक प्रेक्षा हिंगड़, जी.डी.चौधरी, सचिन पगारिया के अलावा आओमी की टीम के सदस्य खुशबू,पलाश,आशीष खत्री,कुशल, तनिष्क सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक व डिस्ट्रिब्यूटर मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal