बिंदास साइक्लोथोन मैराथन संपन्न

बिंदास साइक्लोथोन मैराथन संपन्न

यह मैराथन सुबह 6 बजे फतेह सागर से रवाना हुई जो बडगांव, थूर की पाल, वरडा, बड़ी  से होते हुए फतेहसागर पाल पहुंची। इस साइक्लोथोन मैराथन में प्रथम स्थान मानस डागा, द्वितीय जीत वर्मा एवं तृतीय जीतेन्द्र पटेल ने प्राप्त किया जिन्हे क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रु. की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की गई। 

 
बिंदास साइक्लोथोन मैराथन संपन्न
साइकिल चलाकर व्यक्ति स्वयं तो सुखी रहेगा ही साथ ही पर्यावरण को भी बहुत लाभ होगा जिससे समाज का भला स्वतः ही हो जायगा। यह बात बिंदास साइकिलिस्ट ग्रुप के प्रथम वर्षगांठ पर संपन्न विशाल “बिंदास साइक्लोथोन-2018” को राष्ट्रगान के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने कही
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद भगवान खारोल भी उपस्थित रहे। ग्रुप के फाउंडर गोविंद खारोल ने बताया कि क्लीन उदयपुर – ग्रीन उदयपुर एवं साइकिल चलाने का संदेश देने के मकसद से यह मैराथन का आयोजन किया गया। लगभग 40 किमी की इस साईकिल मैराथन में 160 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। लेंगे।
माय बाइक (साइकिल) कंपनी की मुख्य भागीदारी में होने वाले इस आयोजन में शामिल माय साईकिल वर्ल्ड उदयपुर, निर्मल ट्रेडर्स, देवगढ़ रिसोर्ट, ईको हट, पार्षद भगवान खारोल, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, प्रणव आयुर्वेदिक, नाट़यांश ग्रुप एवं सुकून की अहम भूमिका रही।
गोविंद खारोल ने बताया कि यह मैराथन सुबह 6 बजे फतेह सागर से रवाना हुई जो बडगांव, थूर की पाल, वरडा, बड़ी  से होते हुए फतेहसागर पाल पहुंची। इस साइक्लोथोन मैराथन में प्रथम स्थान मानस डागा, द्वितीय जीत वर्मा एवं तृतीय जीतेन्द्र पटेल ने प्राप्त किया जिन्हे क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रु. की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal