गीत-नृत्य और कठपुतलियों से दिया कोरोना बचाव का संदेश


गीत-नृत्य और कठपुतलियों से दिया कोरोना बचाव का संदेश

कोरोना जागरूकता कार्यक्रम

 
गीत-नृत्य और कठपुतलियों से दिया कोरोना बचाव का संदेश
राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु  संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पर्यटन व पुरातत्व विभाग की ओर से आहाड संग्रहालय में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया

उदयपुर, 23 जून 2020। राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु  संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पर्यटन व पुरातत्व विभाग की ओर से आहाड संग्रहालय में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में लोकनृत्य व संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पोस्टर, फ्लेक्स व स्टेण्डी के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी गई।

पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि सांस्कृतिक लोकगीत व नृत्य के तहत कलाकार विजय जग्गा, दिलीप तथा उनके दल द्वारा कच्छी घोड़ी, चरी, गोरबंध नृत्य, कठपुतली प्रदर्शन एवं लोकगीत के माध्यम से सामाजिक दूरी रखने, नियमित हाथ धोने, मास्क पहनने आदि जागरूकता संदेश दिया किया। 

इस दौरान प्रस्तुत लोकगीत “आई एक अनजान बीमारी, नाम है जिसका कोरोना, बचना है तो करो नमस्ते, फिर खूब मजे करो ना“ के माध्यम से कोरोना से बचने के उपाय बताये गये। पुरातत्व विभाग की ओर से आगन्तुकों के हाथों को सेनेटाइज किया गया तथा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कलाकारों ने भी मास्क पहनकर प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय के अधीक्षक इब्राहिम अली, सहायक पर्यटन अधिकारी जितेन्द्र माली, नीलू राठौड़, कानाराम स्वामी, राजेन्द्र राठौड, पुष्करदास आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub