कोरोना योद्धाओ का सम्मान


कोरोना योद्धाओ का सम्मान

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर

 
कोरोना योद्धाओ का सम्मान
नर्सेज कोराना योद्धाओं के वजह से अस्पताल रिकवरी रेट 96% -अधीक्षक आर एल सुमन
 

उदयपुर 27 जून 2020। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर द्वारा नर्सेज कोरोना योद्धाओं का सम्मान जीएनटीसी हाँल उदयपुर में शनिवार को किया गया।

मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया की सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर ने की।.मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन, नर्सिंग अधीक्षक रमेश गहलोत, मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित थे। महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिस्ट ब्लाक के कोरोना ब्लॉक में काम करने वाले द्धितीय बैच मे कार्य कर चुके नर्सिंग स्टाफ का सम्मान प्रसंसा पत्र देकर किया। 

अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने कहा की इन योद्धाओं की वजह से कोरोना जंग इस अस्पताल ने जीती है और राजस्थान में इस अस्पताल का नाम रोशन किया है जिसकी रिकवरी रेट 96% है। इस अस्पताल में 517 कोरोना बीमार भर्ती हुए वर्तमान में 22 बीमार भर्ती हैं बाकी ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 

डॉ सुमन ने कहा कि सही रास्ते पर सही तरीके से चलने से मंजिल अवश्य मिलती हैं और वह हमारे कोरोना योद्धाओं ने कर दिखाया इनके कार्य के प्रति लगाव की वजह से इस अस्पताल का नाम राजस्थान में रोशन किया है। योद्धाओं ने घर परिवार को छोड़कर कोरोना बीमारों की सेवा की है सेवा करते हुए कई नर्सिंग स्टाफ संक्रमित हुए हैं और स्वास्थ्य होकर आज सम्मानित हो रहे हैं। यह सब से खुशी की बात है। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव अमीन खान पठान ने किया। इस कार्यक्रम में हंसराज मीणा, रघुनाथ सिंह देवड़ा, कालूराम ताबियार, हरीश चौबीसा, रमेश पंजाबी, बद्री लाल चौबीसा, जितेंद्र भट्नागर, हरि सिंह गुर्जर, राजेश चौधरी, जितेंद्र बल्ला, सुरेंद्र सिंह सहित कई नर्सेज साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मे धन्यवाद रघुनाथ सिंह देवड़ा ने दिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal