पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर परामर्श शिविर
आरएसएस नेता और भारतीय समाज के एक बड़े समाजसेवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुन्दर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेवा भारती चिकित्सालय में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, परामर्श के दौरान ह्रदय रोग, नेत्र रोग, डायबिटीज जाँच शिविर एंव रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के और जयपुर से आए वरिष्ठ रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की जाँच की।
आरएसएस नेता और भारतीय समाज के एक बड़े समाजसेवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुन्दर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेवा भारती चिकित्सालय में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, परामर्श के दौरान ह्रदय रोग, नेत्र रोग, डायबिटीज जाँच शिविर एंव रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के और जयपुर से आए वरिष्ठ रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की जाँच की।
सुन्दर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कुंती लाल जैन ने बताया कि, शिविर में कुल 792 रोगियों ने इलाज करवाया, जिसमे 110 डाईबिटिज के रोगी और 73 ह्रदय रोग के मरीज थे। इसके साथ ही परामर्श शिविर के दौरान हड्डी रोग, स्त्री अवन प्रस्तुति रोग, मानसिक रोग, शिशु रोग, चरम रोग के मरीजों ने भी परामर्श लिया। रक्त दान में 63 यूनिट रक्त दान हुआ। परामर्श शिविर में मरीजो की जाँच करने के लिए 25 डाक्टरों ने अपनी सेवाए प्रदान की।
शिविर में समाज सेवी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित पुस्तिक का विमोचन महामंडलेश्वर महंत शुरेस गिरी द्वारा किया गया, जिसके संपादक सुन्दर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री रामेशवर रटलाई है। इस दौरान इस पुस्तिका को सुन्दर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क वितरित भी किया गया।
जैन ने कहा बताया कि दिसंबर महीने में ट्रस्ट की और से सरकारी स्कुल के 75 % पाने वाले छात्र और छात्राओ को 2100 रु नकद और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal