उदयपुर की मतगणना आरसीए कॉलेज में होगी


उदयपुर की मतगणना आरसीए कॉलेज में होगी 

निर्वाचन शाखा के प्रभारी मोहन लाल स्वर्णकार ने बताया की उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डो की मतगणना आरसीए के पांच कमरों में होगी।
 
उदयपुर की मतगणना आरसीए कॉलेज में होगी
कनोड की मतगणना कानोड़ के प. उदय जैन कॉलेज में होगी 

उदयपुर 14 नवम्बर 2019। आगामी 16 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतगणना 19 नवम्बर 2019 को होगी। उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डो के चुनाव की मतगणना आरसीए कॉलेज में होगी जबकि कानोड़ के 20 वार्डो के चुनाव की मतगणना कानोड़ के ही प. उदय जैन कॉलेज में होगी। 

निर्वाचन शाखा के प्रभारी मोहन लाल स्वर्णकार ने बताया की उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डो की मतगणना आरसीए के पांच कमरों में होगी। 

वार्ड न. 1 से 14 की मतगणना आर 3 (जीएफ) में होगी। वार्ड न. 15 से 28 की मतगणना आर 2 (जीएफ) में होगी। वार्ड न. 29 से 42 की मतगणना आर 4 (जीएफ) में होगी। जबकि वार्ड न. 43 से वार्ड न. 56 की मतगणना आर 5 (जीएफ) में होगी वही वार्ड न. 57 से 70 की मतगणना आर 6 (जीएफ) में होगी। 

इसी प्रकार कानोड़ के 20 वार्डो के चुनाव की मतगणना कानोड़ के प. उदय जैन कॉलेज के कमरा न. 1 और 2 में होगी। 

उदयपुर के स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम मशीने 

उदयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर ईवीएम मशीने बुधवार देर रात को स्ट्रांग रूम में रख दी गई। साथ ही इन मशीनों के लिए स्ट्रांग के आसपास कड़ी सुरक्षा की वयवस्था भी की गई है। उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डो के लिए करीब 400 ईवीएम मशीने और कानोड़ नगर पालिका के 20 वार्डो के लिए 40 ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रोमं में रखा गया है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal