उत्साह के साथ संपन्न हुआ मतदान का महापर्व, मतगणना 8 को
राजस्थान की 14वीं विधानसभा के लिए 199 सीटों पर आज हुए मतदान के अनुसार लोगों में मताधिकार के प्रति जागरूकता में इजाफा हुआ है और राजस्थान में 74.39 % के करीब मतदान हुआ।
राजस्थान की 14वीं विधानसभा के लिए 199 सीटों पर आज हुए मतदान के अनुसार लोगों में मताधिकार के प्रति जागरूकता में इजाफा हुआ है और राजस्थान में 74.39 % के करीब मतदान हुआ।
राज्य में चुरू विधानसभा को छोड़कर राजस्थान की शेष सभी सीटों पर छोटी-मोटी घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत जैसलमेर में दर्ज किया गया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कि मौत हो जाने के कारण चुरू में मतदान अब 13 दिसंबर को होना है।
जिले में करीब 74.07 प्रतिशत मतदान हुआ। झाडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 84.16 प्रतिशत तक मतदान हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में करीब 79 प्रतिशत, मावली में 77.84 प्रतिशत, वल्लभनगर में 77.18 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 73 प्रतिशत, गोगुन्दा में 71.7 प्रतिशत, उदयपुर में 67.65 प्रतिशत तथा सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में करीब 62 प्रतिशत तक मतदान हुआ।राज्य में शाम 5 बजने के साथ ही प्रदेश में वोटिंग का सिलसिला थम गया। आज दिन भर मतदाताओं ने मेवाड़ की 28 सीटों के 221 उम्मीदवार के लिए राज्य की 199 सीटों के लिए वोटिंग की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेवाड़ के उदयपुर में 74.07, प्रतापगढ़ में 78.08, राजसमंद में 74.07, बांसवाड़ा में 79.25, चित्तोड़गढ़ में 80.77 प्रतिशत मतदान हुए।
आज सुबह प्रात: आठ बजे से ही उदयपुर शहर के लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। जिले में आज प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ।
उदयपुर शहर से बीजेपी के प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया ने भी वोटिंग की शुरुआत में ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पहुँच कर मतदान किया, इस दौरान कटरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “लोकतंत्र में सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, इसी के आधार पर राज्य और देश में सरकार बनती है। वहीँ भाजपा के पूर्व सांसद भानु कुमार शास्त्री ने भी मतदान केंद्र पहुँच अपना वोट डाला”।
केन्द्रीय मंत्री और चित्तोड़गढ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने भी शहर विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर पहुँचकर अपने मत का प्रयोग किया और राज्य में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया।
इसके साथ ही उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन कटारा, निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र मीणा, फूल सिंह मीणा और शहर से लोकत्रांतिक मोर्चे के राजेश सिंघवी, कांग्रेस प्रत्यशी दिनेश श्रीमाली सहित कई प्रत्यशियों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाला।
शहर विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के 298 और बोहरा समुदाय के 200 लोगों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal