मतगणना कल: आठ उम्मीद्वारों के भाग्य का होगा फैसला


मतगणना कल: आठ उम्मीद्वारों के भाग्य का होगा फैसला

लोकसभा आमचुनाव के तहत उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को प्रात: 8 बजे से शुरू होगा। ताजा परिणामों एवं रूझानों की जानकारी देने के लिये मतगणना स्थल एवं सूचना केन्द्र में व्यवस्था की गई है।

 

लोकसभा आमचुनाव के तहत उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को प्रात: 8 बजे से शुरू होगा। ताजा परिणामों एवं रूझानों की जानकारी देने के लिये मतगणना स्थल एवं सूचना केन्द्र में व्यवस्था की गई है।

आठ प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होने वाली मतगणना से होगा।

चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन लाल मीणा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के मेघराज तावड, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण भील, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट)(लिबरेशन) के गोतम लाल मीणा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के लक्ष्मीलाल गमेती एवं आम आदमी पार्टी के डॉ वेलाराम मीणा हैं।

मतगणना कक्ष व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग कक्षों में होगी। मीरा कन्या महाविद्यालय के भूतल पर झा$डोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गणना कक्ष संख्या 5 में होगी।

इसी तरह से भूतल पर खेरवाडा विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 16 में, उदयपुर ग्रामीण की भूतल पर कमरा संख्या  22 एवं आसपुर विधानसभा के मतों की गणना भूतल पर कमरा संख्या 7 में होगी।

इसी तरह से प्रथम तल पर गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा संख्या 135 में होगी जबकि उदयपुर विधानसभा की मतगणना प्रथम तल पर कमरा संख्या 133, सलुम्बर की कमरा संख्या 108 तथा धरियावद क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 115 ए में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।

राउण्डवार मतगणना

उन्होंने बताया कि जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए अलग-अलग टेबलों पर राउण्डवार होगी। खेरवा$डा विधानसभा के लिए अधिकतम 14 टेबल लगाए गए है जबकि सलुम्बर क्षेत्र की मतगणना 17 राउण्ड में पुरी होगी।

गोगुन्दा एवं झाडोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबल्स पर 22 राउण्ड में पूर्ण होगी जबकि खेरवाडा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल्स लगाए गए है, यहाँ मतगणना का कार्य 21 राउण्ड में पूर्ण होगा। इसी तरह से उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 टेबल्स पर 21 राउण्ड, उदयपुर क्षेत्र के लिए 12 टेबल्स पर 20 राउण्ड, सलुम्बर क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स पर 27 राउण्ड, धरियावद क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स पर 26 राउण्ड तथा आसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स लगाए गए है यहॉ 25 राउण्ड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा।

कडी सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों व अन्य व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष पास जारी किये गये हैं। मतगणना स्थल पर केवल सुरक्षा प्रवेश पासधारियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सभी पासधारियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, उन्हें जारी सुरक्षा प्रवेश पत्र आवश्यक रूप से प्रदर्शित करना होगा।

इस दौरान मोबाईल फोन, बीडी, गुटखा माचिस आदि मतगणना स्थल पर ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।

ताजा परिणामों/रूझानों की जानकारी दी जाएगी

मतगणना स्थल मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को होने वाली मतगणना के ताजा रूझानों एवं परिणामों की जानकारी भी माईक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए मतगणना स्थल के मीडिया कक्ष से माईक के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा।

सूचना केन्द्र में भी माईक के माध्यम से रूझानों एवं परिणामों की जानकारी राउण्डवार की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा भी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर ताजा परिणाम प्रदर्शित किये जाएँगे।

कार्मिकों को दिया जाएगा मतगणना प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 16 मई को प्रात: 5 बजे अंतिम एवं तृतीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे हर हाल में मतगणना तिथि को प्रात: 6.30 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचे।

प्रवेश व्यवस्था

राजकीय मीरां कन्या महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर, पंचवटी तिराहा आदि क्षेत्र आवागमन के लिये निषेध रहेगा। मतगणना में लगे गणना सुपवाइजर, गणना सहायक एवं अतिरिक्त स्टाफ एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचन लडने वाले उम्मीद्वार एवं उनके द्वारा नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता रेजीडेंसी स्कूल मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे।

पर्यवेक्षक एवं मीडिया कक्ष भी स्थापित

मतगणना स्थल पर पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, विभिन्न व्यवस्थाओं, लेखा भुगतान तथा मीडिया के लिए भी अलग से कक्ष स्थापित किया जाएगा। पर्यवेक्षक कक्ष प्रथम तल पर कमरा संख्या 101 में निर्धारित किया गया है जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कक्ष कमरा संख्या 107 रहेगा।

भूतल पर कमरा संख्या 4 में नियंत्रण कक्ष एवं मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया कक्ष भूतल पर कमरा संख्या 29 व 30 में होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags