10-10 टेबल्स पर राउण्डवार होगी मतगणना


10-10 टेबल्स पर राउण्डवार होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मतगणना हेतु जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 10-10 टेबल लगाये है। जिन पर मतदान केन्द्र की संख्या अनुसार राउण्डवार मतगणना की जायेगी। इसमें गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 298 मतदान केन्द्र के लिए 30 राउण्ड, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्रों के लिए 29 राउण्ड, खेरवाड़ा के 323 केन्द्रों के लिए 33 राउण्ड, उदयपुर ग्रामीण के कुल 268 केन्द्रों के लिए 27 राउण्ड, उदयपुर शहर के कुल 218 केन्द्रों के लिए कुल 22 राउण्ड, मावली के कुल 266 केन्द्रों के 27 राउण्ड, वल्लभनगर के कुल 283 केन्द्रों के लिए 29 राउण्ड तथा सलूम्बर विधानसभा के 299 मतदान केन्द्रों के लिए 30 राउण्ड होंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणन परिवेक्षक व एक गणन सहायक नियुक्त होंगे।

 

10-10 टेबल्स पर राउण्डवार होगी मतगणना

विधानसभा चुनाव 2018 के तहत हुए मतदान पश्चात उदयपुर जिले के 62 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार 11 दिसम्बर को होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अधिग्रहित मतगणना स्थल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय आर्ट्स काॅलेज में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जायेगी। इसके लिए काउंटिंग एजेंट्स सहित मतगणना स्टाफ की नियुक्ति कर दी गयी है।

10-10 टेबल्स पर राउण्डवार होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मतगणना हेतु जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 10-10 टेबल लगाये है। जिन पर मतदान केन्द्र की संख्या अनुसार राउण्डवार मतगणना की जायेगी। इसमें गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 298 मतदान केन्द्र के लिए 30 राउण्ड, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्रों के लिए 29 राउण्ड, खेरवाड़ा के 323 केन्द्रों के लिए 33 राउण्ड, उदयपुर ग्रामीण के कुल 268 केन्द्रों के लिए 27 राउण्ड, उदयपुर शहर के कुल 218 केन्द्रों के लिए कुल 22 राउण्ड, मावली के कुल 266 केन्द्रों के 27 राउण्ड, वल्लभनगर के कुल 283 केन्द्रों के लिए 29 राउण्ड तथा सलूम्बर विधानसभा के 299 मतदान केन्द्रों के लिए 30 राउण्ड होंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणन परिवेक्षक व एक गणन सहायक नियुक्त होंगे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

मतगणना व्यवस्था के लिए विभिन्न कक्ष

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए पूरे भवन में स्ट्रोंगरुम व मतगणना कक्षो के अलावा विभिन्न व्यवस्थानुसार कक्ष स्थापित किये गये है। जिनमें कमरा नम्बर 105 व 106 में पर्यवेक्षक कक्ष, 134 में जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, 139 में जिला निर्वाचन स्टाफ कक्ष, 110 में नियंत्रण कक्ष, 107 में कम्प्यूटर कक्ष (एनआईसी संबंधी), 102 में सांख्यिकी सूचनाएं कक्ष, 135 में आरक्षित मतगणना दल कक्ष, 208 में आरक्षित पुलिस दल कक्ष, पुस्तकालय सभागार में मीडिया कक्ष, 137 में लेखा भुगतान कक्ष, 113 में रसद कक्ष व 114 में चिकित्सा व्यवस्था संबंधी कक्ष की स्थापना की गयी है। साथ ही मतगणना संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub