मीरा कन्या महाविद्यालय में होगी रविवार को मतगणना


मीरा कन्या महाविद्यालय में होगी रविवार को मतगणना

विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत उदयपुर जिले की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य रविवार को ठीक प्रात: 8 बजे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुरु होगा।

 

विधानसभा आम चुनाव 2013  के तहत उदयपुर जिले की सभी  8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य रविवार को ठीक प्रात: 8 बजे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुरु होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि 149-गोगुन्दा विधानसभा के मतों की गणना महाविद्यालय के कमरा संख्या 135(प्रथम तल) में की जायेगी। इस कक्ष में 12 टेबल लगाये गये और 22 राउण्ड में मतगणना होगी।

150-झाडोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 5(ग्राउण्ड फ्लोर) 12 टेबल पर होगी और 22 राउण्डों में मतगणनाा सम्पन्न होगी। इसी तरह से 151-खेरवा$डा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना  कमरा संख्या 16(ग्राउण्ड फ्लोर) 14 टेबल पर 21 राउण्ड में पूरी होगी। इसी तरह से 152-उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 22 (ग्राउण्ड फ्लोर) 12 टेबल्स पर 20 राउण्ड में तथा 153-उदयपुर विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 133(प्रथमतल)ं 12 टेबल्स पर 19 राउण्ड में पूरी होगी। 154-मावली क्षेत्र के मतगणना कमरा संख्या 7 (ग्राउण्ड फ्लोर)  10 टेबल्स पर 24 राउण्ड में पूरी होगी। इसी प्रकार 155-वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 116(प्रथम तल) 10 टेबल्स पर 27 राउण्ड में पूरी होगी तथा 156-सलूम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 108(प्रथमतल)ं 10 टेबल्स पर 27 राउण्ड में पूरी होगी ।

उन्होंने बताया कि विधानसभा वार जो मतगणना एजेन्ट जहां नियुक्त किये गये है वे वही बैठेगें। वे अन्य टेबल व विधानसभा गणना स्थल में आ-जा नहीं सकेगें। डाक मतपत्र के संबंध में उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा है कि जिन्हें डाक मतपत्र जारी कर दिये गये है उन्होंने अब तक मतदान नहीं किया है वे अपने मतदान की प्रक्रिया संबंधित रिटर्निगं अधिकारी (उपखंड अधिकारी) कार्यालय में लगाये गये बॉक्स (डिब्बे) में अपना डाक मतपत्र दिनांक 7 दिसम्बर को अनिवार्यरूप से डाल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कार्मिक अपना डाक मतपत्र डाक से नहीं भिजवाकर निर्धारित स्थान पर ही डाले। इस हेतु सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय दिनांक 7 दिसम्बर को प्रयोजनार्थ खुले रहेंगे। कडी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा

मतगणना स्थल पर केवल सुरक्षा प्रवेश पास धारियों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा इस दोरान सभी पासधारियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णत: वर्जित रहेगा। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सामग्री, बीडी, गुटका, माचिस आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags