देश का प्रथम जिला एवं ब्लॉक स्तरीय हीट एक्शन प्लान उदयपुर में
जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक मुद्दा है तथा उदयपुर जिला इससे काफी प्रभावित रहा। जलवायु परिवर्तन मानव स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. इसके लिए ठोस नीति बनाने एवं जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए उदयपुर जिला एवं ऋषभदेव ब्लॉक का चयन राजस्थान क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। यह प्रोजेक्ट आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग तथा राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल, राजस्थान सरकार के मार्गदर्शन में यूनिसेफ, राजस्थान एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-गांधीनगर (गुजरात) द्वारा क्
जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक मुद्दा है तथा उदयपुर जिला इससे काफी प्रभावित रहा। जलवायु परिवर्तन मानव स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. इसके लिए ठोस नीति बनाने एवं जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए उदयपुर जिला एवं ऋषभदेव ब्लॉक का चयन राजस्थान क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। यह प्रोजेक्ट आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग तथा राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल, राजस्थान सरकार के मार्गदर्शन में यूनिसेफ, राजस्थान एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-गांधीनगर (गुजरात) द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट के मुख्य अधिकारी डॉ. महावीर गोलेच्छा ने बताया की इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावो को समझकर उसके लिए ठोस नीति बनाना. आमजन (विशेषकर बच्चो, माताओ एवं कमजोर वर्ग) में जलवायु परिवर्तन के लिए जागरूकता बढ़ाना. इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भारत का प्रथम जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय हीट एक्शन प्लान (अत्यंत गरम तापमान तथा लू) कार्यान्वित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाले बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारियो का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न मार्गदर्शिका, जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। डॉ. गोलेच्छा ने बताया की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-गांधी नगर क्लाइमेटचेंज के क्षेत्र में डॉ.दिलीप मावलंकर एवं डॉ.पार्था गांगुली के मार्गदर्शन में कई वर्षो से कार्य कर रहा है तथा उनके मार्गदर्शन में उदयपुर जिले एवं ऋषभदेव ब्लॉक में भी यह प्रोजेक्ट जिला प्रशासन के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीआर देवासी, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal