देहात कांग्रेस द्वारा ''राजस्थान में विकास एवं जनकल्याण के 4 वर्ष" पर विचार गोष्ठी 12 दिसम्बर को
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे किसान भवन, रेती स्टेण्ड में ''राजस्थान में विकास एवं जनकल्याण के 4 वर्ष" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव आर. आर. तिवारी की उपस्थिति में किया जायेगा।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे किसान भवन, रेती स्टेण्ड में ”राजस्थान में विकास एवं जनकल्याण के 4 वर्ष” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव आर. आर. तिवारी की उपस्थिति में किया जायेगा।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला करेंगे।
देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि विचार गोष्ठी में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के नये आयामों से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम में उदयपुर देहात कांग्रेस की कार्यकारिणी, मंत्री, संसदीय सचिव, सांसद, विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, ब्लाक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, प्रधान प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य, प्रतिपक्ष नेता पंचायत समिति, नगरपालिका फतहनगर, भीण्डर, कानोड अध्यक्ष, सलूम्बर प्रतिपक्ष नेता, फतहनगर, भीण्डर, कानोड़ एवं सलुम्बर के कांग्रेस पार्षद, फतहनगर, भीण्डर, कानोड, सलूम्बर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, ग्राम कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, अगि्रम संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिलाध्यक्ष, सहकारी संस्थाओं कृषि मण्डी, फल सब्जी मण्डी, क्रय विक्रय, सेन्ट्रल कापरेटिव, भूमि विकास बैक, जिला सहकार संघ के चेयरमेन आदि भाग लेगे।
जिलाध्यक्ष झाला ने इन सभी को पत्र लिखकर अनिवार्यत: इस कार्यक्रम में भाग लेकर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक ले जाने के प्रयास में सहयोग दिलाने का आह्वाहन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal