क्रॉस कंट्री: सैकडों विश्वविद्यालय के हजारों खिलाडियों ने लगाई दौड
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से रविवार सुबह 6.30 बजे क्रॉस कंटी का आयोजन हुआ; इसमें 110 विश्वविद्यालयों के 1,502 खिलाडि
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से रविवार सुबह 6.30 बजे क्रॉस कंटी का आयोजन हुआ; इसमें 110 विश्वविद्यालयों के 1,502 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। 422 महिला खिलाडी व 1,080 पुरूष धावकों ने इस क्रॉस कंट्रीहिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह, बास्केटबाल खिलाडी किरण अजितपाल सिंह, जनजाति विवि के कुलपति टीसी डामोर, टीवी कलाकार राजपाल प्रेमी व कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, लेखक लखनपाल सिंह, रजिस्टार डॉ प्रकाष शर्मा तथा डॉ लक्ष्मीनारायण नंदवाना ने हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंटी को रवाना किया।
आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में महिला खिलाडियों के लिए आयोजन हुआ; जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी पुलिया होते हुए देवाली, फतहसागर पाल, मुख्य मार्ग होते हुए लव कुश इंडोर स्टेडियम पहुंची। यह दौड पांच किलोमीटर की थी। इसमें बेस्ट टाइम मुंबइ यूनिवर्सिटी की कदम नीलम मारूति ने 22:06 मिनट में यह दौड पूरी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी आफ भोपाल की मंजू यादव ने 22:16 मिनट में दौड पूरी कर सिल्वर तथा दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की साक्षी ने 22:26 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए ग्वालियर से टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष प्रो अरविंद सिंह साजवान सहित 26 लोगों का दल शामिल था। एआईयू के ऑब्जर्वर प्रो. सुरेंद्र सिंह भी प्रतियोगिता का जायजा लिया।
प्रतियोगिता के दूसरे चरण में पुरूष खिलाडियों के लिए दौड हुई। जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी पुलिया, फतहपुरा चौकी, देवाली, फतहसागर रोड, रानी रोड, महाकाल मंदिर, मोती मगरी होते हुए ओवरफलो गेट होकर नीलकंठ महादेव, यूआईटी पुलिया होते हुए साढे 12 किमी की दौड पूरी की।
इसमें बेस्ट टाइम पुणे विवि के बरसे दत्ता 39:32 मिनट में दौड पूरी कर गोल्ड, द्वितीय स्थान पर पंजाब विवि के सुनील प्रसाद ने 39:37 मिनट में दौड कर सिल्वर तथा पुणे विवि के कुम्हार कर्तिलाल ने 39:38 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला को मिला। दूसरे स्थान पर दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक तथा तीसरे स्थान पर कुरूक्षेऋ विवि तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तहर पुरूष वर्ग में टीम चैंपियनशिप में पंजाब विवि प्रथम, कुरूक्षेत्र विवि द्वितीय व दयानंद विवि रोहतक ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में हरीष राजौरा, भवानीपाल सिंह, संतोष लांबा, रोहित कुमावत, सहित शहर के खेल जगत से जुडे लोग शामिल थे।
स्पोटर्स यूनिवर्सिटी भी खोली जाए
अजित पाल सिंह ने कहा है कि, सरकार जहां विभिन्न पाठयक्रमों के लिए हर रोज नए विवि खोल रही है, वहीं खेलों के तरफ गंभीरता नहीं है। खेल जगत से कई बार मांग उठी है कि स्पोटर्स के लिए भी विवि खोली जाए।
सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए। कई अनुभवी खिलाडी अपने जीवन में बडे काम करते हैं, लेकिन अंत में उन्हें बैठना पड जाता है। सरकार को चाहिए कि सेवानिवृत्त होने वाले खिलाडियों को इस स्पोटर्स विवि से जोडा जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal