खादी मेले में भीड़ उमडी
टाउनहॉल परिसर में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई और राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 दि
टाउनहॉल परिसर में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई और राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिवसीय राज्य स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (मेला) में रविवार को शहरवासियों की भीड़ उमडी। जिन्होंने खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की जमकर खरीददारी की।
यह जानकारी देते हुए मेला संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण खादी मेले में मेलार्थियों की अच्छी खांसी रेलमपेल रही।
मेलार्थियों ने ऊनी वस्त्रों कम्बल, रजाईयों, शॉल आदि की खरीददारी में विशेष रूचि दिखाई। खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सूती, ऊनी, पॉली एवं शिल्क की खादी के वस्त्र, साडि़यां, ड्रेस मटेरियल, शॉल, गद्दे, रजाईयां, तकियें, खादी ग्रामोद्योग से जुड़े आर्युवेद हर्बल उत्पाद, आचार, मुरब्बा, मसाले, हैण्डीक्राफ्ट के सामान, चर्म से बनी वस्तुएं आदि बिक्री हेतु प्रदर्शित की गई हैं। मेला 28 दिसम्बर 2014 तक चलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal