गैस एजेंसियों पर भीड़ जारी, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 नवम्बर तक बढ़ाई
केंद्रीय सरकार द्वारा पिछले दिनों गैस सिलेंडर की तंगी व काला बाजारी को रोकने के लिए के. वाई. सी फॉर्म (Know Your Customer) भरने का फरमान तो जारी कर दिया पर पूरी तरह फार्म सम्बन्धी सूचना ना देने के कारण परेशानियों का सामना उदयपुर की आम जनता के साथ-साथ गैस एजेंसिया भी करती नजर आ […]
केंद्रीय सरकार द्वारा पिछले दिनों गैस सिलेंडर की तंगी व काला बाजारी को रोकने के लिए के. वाई. सी फॉर्म (Know Your Customer) भरने का फरमान तो जारी कर दिया पर पूरी तरह फार्म सम्बन्धी सूचना ना देने के कारण परेशानियों का सामना उदयपुर की आम जनता के साथ-साथ गैस एजेंसिया भी करती नजर आ रही है।
सरकार द्वारा निकाले के. वाई. सी फार्म का मतलब है कि जिस ग्राहक के नाम से दो या दो से ज्यादा या फिर एक ही घर में एक से ज्यादा गैस सिलेंडर के कनेक्शन है, उन्हें यह फार्म भर कर एक कनेक्शन बंद करवाना होगा, हालाँकि जिन घरो में सदस्यों की संख्या अधिक है उनके लिए अलग से प्रावधान है परन्तु यह फार्म सभी गैस उपभोक्ताओ को भरना जरूरी है ताकि एजेंसियों के पास उपभोक्ता की पूरी जानकारी रहे ।
गैस एजेंसियों से उदयपुरटाइम्स.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार,फॉर्म भरने कि आखिरी तिथि की गलत सूचना के कारण उपभोक्ताओ में असमंजस की स्थति हो गई है , ग्राहकों के एक साथ आने के कारण सभी कार्य बाधित हो रहे है, अभी जिन ग्राहकों का नाम के.वाय.सी लिस्ट में है उन के लिए 15 नवम्बर अंतिम तिथि है । इस फार्म के नियम 1 अप्रेल 2013 से पूरी तरह लागु हो जायेगे ।
अधिक मिली जानकारी और फार्म के नियमो के अनुसार जिन उपभोक्ताओ ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया होगा उन उपभोक्ताओ को एक कनेक्शन पर गैससिलेंडर 390 रूपये तथा भिन्न कनेक्शन पर गैससिलेंडर 890 रूपये अनुसार मिलेगा ।
शिव शक्ति इंडियन गैस एजेंसी के मालिक केप्टन एस.ऍम दत्ता ने कहा की के.वाई.सी फार्म को लेकर सरकार से अभीतक पूरी जानकारी नही आयी है पर गलत सुचना के कारण हमे काफी परेशानी हो रही है, हमेशा बुकिंग के अलावा 300 से अधिक लोग फार्म जमा करवाने आ रहे है, अभी तक जिनके नाम लिस्ट में है उनके ही फार्म की अंतिम तिथि जो पहले 31 अक्टूबर थी जिसे बढ़ा कर 15 नवम्बर कर दिया गया है, हालाँकि इन के.वाई.सी फार्म में बैंक के खाते की जानकारी भरना एच्छिक है क्योंकि ग्राहको को वापस मिलने वाली रिहायत राशी किस प्रकार मिलेगी अभी पता नही है ।
मेवाड़ जावा एच.पी गैस एजेंसी के मेनेजर ने बताया की ग्राहको को मिली गलत जानकारी के कारण दिक्कत आ रही हे हमे केंद्रीय सरकार से आदेश मिले है की फार्म भरवाने है राज्य सरकार की कोई सुचना हमे नही मिली है और अंतिम दिनांक सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके परिवार में एक से ज्यादा कनेक्शन है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal