जल संरक्षण प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल का उपयोग एवं संरक्षण विषय पर सूचना केन्द्र कलादीर्घा में चल रही त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में आमजन का उत्साह देखने के काबिल था। बुधवार को रेजीडेंसी स्कूल एवं अरिहंत नर्सिंग कॉलेज के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल का उपयोग एवं संरक्षण विषय पर सूचना केन्द्र कलादीर्घा में चल रही त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में आमजन का उत्साह देखने के काबिल था। बुधवार को रेजीडेंसी स्कूल एवं अरिहंत नर्सिंग कॉलेज के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सलाहकार आईईसी डॉ.परमवीर सिंह राव, सलाहकार एमआईएस अतुल शर्मा, हाइड्रोजियोलॉजिस्ट राजेश व्यास, सलाहकार एचआरडी रक्षिता राजावत उपस्थित थे। प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ.पी.सी.जैन ने विद्यार्थियों को पानी बचाओ गीत-नृत्य नाटिका से जोड़कर पानी की एक-एक बूंद बचाने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने दर्शक पंजिका में हस्ताक्षर कर जल संरक्षण के प्रति संकल्प जताया साथ ही जल संरक्षण पर वीडियो भी देखा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal