मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव में उमड़ रही भीड़


मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव में उमड़ रही भीड़

मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव द्वारा बी.एन.कॉलेज मैदान पर आयोजित दस दिवसीय मेले के तीसरे दिन रविवार होने के कारण मेलाथियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

 

मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव द्वारा बी.एन.कॉलेज मैदान पर आयोजित दस दिवसीय मेले के तीसरे दिन रविवार होने के कारण मेलाथियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

मेेल में पानीपत के हेण्डलूम की स्टॉल पर मेलार्थियों की भीड़ उमड़ी पड़ी।स्टॉल के संचालक सौरभ शर्मा ने बताया कि इस स्टॉल पर हस्तशिल्प उत्पादों के तहत सर्दी से बचाव हेतु एक्सपोर्ट क्वालिटी के ब्लैंकेट,लाईटवेट ब्लैकेंट सहित विभिन्न प्रकार की बेडशीट, चद्दरें,सिलाई की कीमत में बड़ी साईज के रेडीमेड कर्टन,दरियां, पिलोकवर, डोरमेट,कम्बल, रजाईयां, टावेल, कारपेट सहित विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पद शािमल है। स्टॉल पर 40 रूपयें से लेकर 400 रूपयें तक उत्पाद शमिल है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारीक ने बताया कि मेले में 300 से अधिक विभिन्न प्रकारके उत्पादो की स्टालें लगाई गई है। मेले के आयोजन के पीछे मुख्य उद्द्ेश्य एक ही स्थान पर उनकी जरूरतों के उत्पाद उत्पाद उपलब्ध कराना तथा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करना है।

जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड ने बताया कि मेले में सहारनपुर का फर्नीचर, बधेय का कारपेट, कश्मीर व हिमाचल के ऊनी वस्त्र, बाड़मेर प्रिंट की चद्दरें जोधपुर की मोजड़ी, बन्धेज के विभिन्न प्रकार के उत्पाद, सूरत की ज्वैलरी, भुसावल का अचार, बीकानेर की नमकीन के अतिरिक्त रियल एस्टेट, ओटोमोबाईल्स, इलेक्ट्रोनिक्स के तहत होम एप्लायसेंस, कीचन वेयर क्रोकरी, कटलरी, प्लास्टिक के विभिन्न प्रकार के उत्पाद, कोस्मेटिक,फूड प्रोडक्ट्स, बच्चों के लिये खिलौने, स्पोटर््स, की स्टालें लगाई गई है।

जितेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि मेले मेंं प्रतिदिन 1000 रूपयें की खरीद पर 100 ईनाम दिये जा रहे है। जिसमें मुख्य रूप से बम्पर ईनाम के रूप में भूखण्ड, रेफ्रीजरेटर, मिक्सी,ओवन, सहित ढेरों ईनाम दिये जा रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags