रूप चौदस के मौके पर रही बाज़ारों में भीड़


रूप चौदस के मौके पर रही बाज़ारों में भीड़

दीपोत्सव के मौके आज दुसरे दिन भी रूप चौदस के दिन पर शहर के बाजारों में आज खासी रेलमपेल रही। लोग त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में जुटे रहे; कई गृहणियां आज भी स्टील के बर्तन थाली, गिलास, पानी के घड़े, चम्मच सहित अन्य घरेलू वस्तुएं खरीदती नजर आई। इसके अलावा पूजन सामग्री, मिटटी के दिये, प्रतिमाएं व खिलौने, घर को सजाने के लिए रंगोली के स्टीगर, माताजी के पगलिए, लाभ-शुभ के चिन्ह, शुभ व हेप्पी दीपावली के बैनर आदि की खरीद-फरोख्त भी परवान पर रही।

 

दीपोत्सव के मौके आज दुसरे दिन भी रूप चौदस के दिन पर शहर के बाजारों में आज खासी रेलमपेल रही। लोग त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में जुटे रहे; कई गृहणियां आज भी स्टील के बर्तन थाली, गिलास, पानी के घड़े, चम्मच सहित अन्य घरेलू वस्तुएं खरीदती नजर आई। इसके अलावा पूजन सामग्री, मिटटी के दिये, प्रतिमाएं व खिलौने, घर को सजाने के लिए रंगोली के स्टीगर, माताजी के पगलिए, लाभ-शुभ के चिन्ह, शुभ व हेप्पी दीपावली के बैनर आदि की खरीद-फरोख्त भी परवान पर रही।

आज भी महालक्ष्मी के दर्शनों उमड़ी भीड़ धनतेरस पर भटिटयानी चौहटटा स्थित शहर के एकमात्र महालक्ष्मीजी के मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों की रेलमपेल शुरू हो गई। अलसुबह से ही कार्तिक मास स्नान करनेवाली महिलाओं के दर्शनों के लिए आने का क्रम शुरू हो गया। पर्व पर महालक्ष्मीजी की प्रतिमा को आकर्षक श्रृंगार धारण कराकर आरती की गई।

शाम को भी माताजी की प्रतिमा को नवीन श्रृंगार धारण कराकर पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। खूब बिके मिष्ठान और रंगबिरंगी लाईटेइसके अलावा शहर में विभिन्न स्टालों पर सजी रंगबिंरगी लाईटों की बिक्री भी जोरदार रही। शहरवासी घर को रोशन करने के लिए रंगबिंरगी लाईटों की लडिय़ा-झूमर और चमकीली फर्रियां खरीदने में खासी रूचि दिखाई।

इसके अलावा त्यौहार पर एक दूसरे का मुहं मीठा कराने के लिए मिठाईयां खरीदने के लिए मिष्ठानों की स्टालों पर भी लोगों की खासी भीड़ लगी रही। शहरवासी घरों में मिठाई बनाने के लिए जुटे रहे।

रूप चौदस के मौके पर बसों और ट्रेनों में भी खासी भीड़ नजर आई, बसों के अतिरक्त होने के बाद बसों में खूब भीड़ रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags