सीएसएस ने निकाली विजय रैली


सीएसएस ने निकाली विजय रैली

छात्र संघर्ष समिति ने अपनी विजयी घोषणा के करीब 5 दिन बाद अध्यक्ष अमित पालीवाल एव संयोजक सूर्यप्रकाश सोहालका के नेतृत्व में जोश से नारेबाजी करते हुए शहर में विजय रैली निकाल ख़ुशी जाहिर की।

 

सीएसएस ने निकाली विजय रैली

छात्र संघर्ष समिति ने अपनी विजयी घोषणा के करीब 5 दिन बाद अध्यक्ष अमित पालीवाल एव संयोजक सूर्यप्रकाश सोहालका के नेतृत्व में जोश से नारेबाजी करते हुए शहर में विजय रैली निकाल ख़ुशी जाहिर की।

रैली विराम के बाद सीएसएस कार्यकर्ताओ ने सुखाडिया विश्वविद्यालय व उदयपुर के छात्रों की ज्वलंत समस्याओ के निराकरण के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

विजय रैली की शुरुआत यूनिवर्सिटी रोड से हुई,  उसके बाद सूरज पोल, बापू बाजार, देहली गेट, कोर्ट चोराहा से होते हुए युनिवेर्सिटी रोड स्थित सीएसएस कार्यालय पर समापन किया। अध्यक्ष पालीवाल ने बताया की उन्हें सभी युवाओ का पूरा तन्मयता से साथ मिला है, रैली में उपस्थित करीब 1000 छात्रों को पालीवाल ने धन्यवाद दिया।

पालीवाल ने रैली का आयोजन देरी से रखने का कारण बताते हुए कहा कि, “प्रसाशन की ओर से हमें कहा गया था की आपसी झगड़े ना हों एंव शांति बनी रहे इसलिए रैली का आयोजन कुछ दिनों पश्चात् करें, इसी कारण रैली आज निकालना तय हुआ”।

रैली के बाद पालीवाल व कार्यकर्त्ता कलेक्ट्री पहुच छात्रों की कई प्रकार की मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। मांगो में सरकारी नियुक्तियों में स्थानीय जिले के छात्रों को प्राथमिकता, पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर में, हाई कोर्ट बेंच की स्थापना, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना आदि शामिल है।

सीएसएस संयोजक सूर्यप्रकाश सोहलका ने कहा की प्रशासन 22 सितम्बर तक मांगो को पूरा नहीं किया गया तो सभी छात्र सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags