सीटीएई को मिली जनरल चैंपियन शील्ड


सीटीएई को मिली जनरल चैंपियन शील्ड

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल प्रांगण में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ. पी. गिल के मुख्य आतिथ्य और प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर […]

 
सीटीएई को मिली जनरल चैंपियन शील्ड

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल प्रांगण में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ. पी. गिल के मुख्य आतिथ्य और प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर. मालू, निदेशक आवासीय निर्देशन डॉ. जी. एस. चौहान एवं निदेशक आयोजना एवं परिवेक्षण डॉ. जे. एल. चौधरी उपस्थित रहे।

समारोह के प्रारम्भ में केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत, महामंत्री राजेन्द्र तोतलानी, खेल मंत्री विवेक माथुर, कार्यालय मंत्री घनश्याम पूर्बिया और प्रसार शिक्षा निदेशालय के शाखा प्रधान रोशन लाल शर्मा, उप-प्रधान गोपाल लाल मीणा, मंत्री अर्जुनसिंह राठौड़ एवं खेल मंत्री भोपालसिंह झाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

सीटीएई को मिली जनरल चैंपियन शील्ड

अपने स्वागत उद्बोधन में संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने कहा कि यह प्रतियोगिता तत्कालीन उदयपुर विश्वविद्यालय के समय से ही वर्ष 1972 से आयोजित की जाती रही है और इस ग्यारहवीं प्रतियोगिता में इस विश्वविद्यालय की 11 टीमों के 300 कर्मचारियों ने भाग लिया है।

शक्तावत ने 106 एक्स-केडर कर्मचारियों को नियमित करने हेतु कुलपति डॉ. गिल का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों के प्रमोशन एव कन्फर्मेशन के कार्य नई सरकार के 60 दिन की विशेष योजना के तहत करवाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

सीटीएई को मिली जनरल चैंपियन शील्ड

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि यह खेल-कूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक भाई चारे के साथ सम्पन्न हुई।

प्रो. गिल  ने इस खेल-कूद प्रतियोगिता के सरंक्षक डॉ. आई. जे. माथुर तथा केन्द्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करण सिह शक्तावत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होने कहा कि जिस जोश के साथ आपने खेल खेले वही जोश आपके जीवन में सदैव बना रहे।  उन्होंने खेलों को खेल की भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है और अनुशासित जीवन के आधार पर वह प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने खेल मैदानों के सुधार एवं विकास हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

प्रो. गिल ने खेलों के समापन की घोषणा करते हुए द्वादश शैक्षणेत्तर चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुऱ में आयोजित करने के लिए खेल ध्वज महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर. मालू को सौपा।

समापन समारोह के दौरान माननीय कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल, मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों और अध्यक्ष द्वारा सभी विजेता टीमों को विभिन्न खेलों की ट्राफियॉं प्रदान की गई और खिलाड़ी कर्मचारियों को स्मृत्ति चिन्ह और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।

इसी समारोह में इस वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा स्मृत्ति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. जी. एस. चौहान ने कहा कि खेलों के द्वारा व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बना रहता है और खलों से निरन्तर परिश्रम व प्रयास का संदेश भी मिलता है।  इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि डॉ. एस. आर. मालू ने अपने सम्बोधन आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आर.सी.ए. के खेल प्रांगण में सारी सुविधाएं उपलब्ध है, पर अभी एक नए बैडमिन्टन हॉल की आवश्यकता महसूस हो रही है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आई. जे. माथुर ने आयोजन समिति के समस्त सदस्यों एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  करणसिंह शक्तावत और समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष के प्रारम्भ में आयोजित इस खेल-कूद प्रतियोगिता से कर्मचारियों में वर्ष पर्यन्त नई ऊर्जा का संचार रहेगा जो विश्वविद्यालय के कार्य निष्पादन में मददगार होगा।

उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए हारने वाली टीमों को निरन्तर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान चारों दिन खेल समाचार का प्रकाशन किया गया। जिसका सभी खिलाडि़यो को बेसब्री से इंतजार रहता था। इस खेल समाचारों के संकलन एवं  प्रकाशन में सम्पादक मण्डल  के सदस्य डॉ. सुबोध शर्मा, डॉ. रघुवीरसिंह राठौड़, डॉ. सुनील खण्डेलवाल, एन. एस. चौहान, फतह लाल सुथार, राजेन्द्रसिंह हाड़ा, सुधीर साधवानी, बी. बी. अरोड़ा, विशाल अजमेरा एवं गिरधरी सिंह बारहट का योगदान प्रशंसनीय रहा।

फाईनल परिणाम इस प्रकार रहे:-

चौथे दिन आयोजित की गई खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बास्केटबाल के फाइनल मैच में सी.टी.ए.ई. ने प्रशासनिक कार्यालय को 17-15 से हराया। वॉलीबॉल फाइनल मैच में सी.टी.ए.ई. ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय को 3-2 से पराजित किया। फुटबाल के फाईनल मैच में सीटीएई ने आर. सी. ए. 1-0 से पराजित किया।

कबड्डी के फाईनल मेच में सी.टी.ए.ई. की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 43-39 से पराजित किया।   रस्सा-कसी के फाइनल मुकाबले में सी.सी.पी.सी. की टीम ने गृह एवं डेयरी विज्ञान की टीम को 2-1 से कड़े एवं रोचक मुकाबले में हराकर विजय हासिल की। मार्च-पास्ट की शील्ड प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को प्रदान की गई। जनरल चैम्पियनशीप सी.टी.ए.ई. को प्रदान की गई।

बेडमिंटन के फाईनल मेंच में प्रशासनिक कार्यालय ने सीटीएई को हराकर विजय हासिल की। साथ ही टेबल टेनिस के फाइनल मैच में प्रशासनिक कार्यालय के नरेन्द्र नलवाया एवं सोम शेखर व्यास की टीम ने सी.टी.ए.ई. के  आर. पी. शर्मा एवं जगदीश तेली को पराजित किया।

100 मीटर की दौड़ में सी.टी.ए.ई. के शिवराम मीणा प्रथम एवं कोटा के खिलाड़ी  राहुल गुप्ता  द्वितीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर की दौड़ में सी.टी.ए.ई. के शिवराम मीणा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि गृह विज्ञान महाविद्यालय के महेन्द्र मीणा द्वितीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद में कोटा के राहुल गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे, सी.टी.ए.ई. के भैरू लाल एवं  गृह विज्ञान महाविद्यालय के महेन्द्र मीणा द्वितीय स्थान पर रहे।  गोला फेंक प्रतियोगिता में डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के हेमेन्द्र प्रजापत ने 22.10 फीट गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अब्दुल मजीद खान एवं सी.टी.ए.ई. के प्यारे लाल पालीवाल ने 22.03 फीट गोला फेंककर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सी.टी.ए.ई. के शिवराम मीणा सबसे तेज धावक रहे।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः-

वॉलीबॉल में आर.सी.ए. के शकूर मोहम्मद, बॉस्केटबॉल में प्रशासनिक कार्यालय के राजकुमार कोठारी, कब्बड्डी में आर.सी.ए. के के.डी. भीमावत, फुटबॉल में सी.टी.ए.ई. के मदन मोहन शर्मा, टेबलटेनिस में प्रशासनिक कार्यालय के नरेन्द्र नलवाया सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी घोषित किये गए।

इस खेल-कूद के सर्वश्रेष्ठ आलराउन्डर का खिताब डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के हेमेन्द्र प्रजापत को प्रदान किया गया।   हूटिंग में सर्वश्रेष्ठ सी.टी.ए.ई. के गोपालसिंह और प्रशासनिक कार्यालय के भूपेन्द्र सिसोदिया रहे।

इस अवसर पर गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सांखला, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई. सी. भट्ट, माइको सीडस् के उप-महा प्रबन्ध डॉ. ए. के. गौड़, भू-सम्पत्ति अधिकारी पी. आर. चाण्डक, क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, सचिव डॉ. अनिल व्यास, पेशनर्स परिषद के अध्यक्ष डॉ. बी.बी.एल. ठाकोर, सचिव आर. के. राजपूत, सी.सी.पी.सी. के प्रभारी डॉ. एस. एस. बुरड़क, केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष किशन लाल नागा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री राजेन्द्र तोतलानी एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय के खेल मंत्री भोपालसिंह झाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा मण्डल के नरेन्द्र नलवाया ने किया।

कल रात्रि को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में कमर्चारियों के मनोरंजन हेतु पश्चिम क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के लोक कलाकारों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दीपिका एण्ड पार्टी का चकरी नृत्य, अलवर के तैयब खान एण्ड पार्टी द्वारा भपंग पर शायरी, गुजराती कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, शरो-शायरी एव राजस्थानी गीत प्रस्तुत किये गये।

विश्वविद्यालय के कर्मचारी के. डी. भीमावत, जयसिंह दमामी, रमेश पूर्बिया, नारायण मिस्त्री द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों पर राजीव, भूपेन्द्र, नीलेश, देवराज, लक्ष्मण देवासी आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा और अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड सहायक कृषि अधिकारी एवं सदाबहार खिलाड़ी नरपतसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के शाखा प्रधान रजनी कान्त शर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags