सीटीएई एल्युमिनी मीट का आयोजन
प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की प्रतिवर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी आज एवीपी सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. डी.सी. जोशी, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने की।
उदयपुर 12 अक्टूबर 2019, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की प्रतिवर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी आज एवीपी सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. डी.सी. जोशी, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने की।
मुख्य वक्ता डाॅ अभय मेहता निदेशक अनुसंधान, ने बताया कि कार्यक्रम में सीटीएई एल्युमिनी सोसायटी के लगभग 650 सदस्यों ने भाग लिया।कार्यक्रम में गोल्डन जुबली (1964) बैच के 37, सिल्वरजुबली (1994) बैच के 38 एवं क्रिस्टलजुबली (2004) बैच के 75 सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रता सांखला को चन्दरागिरि एक्सीलेंस अवार्ड एवं कृपाली पुर्बिया को मेदहोक एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। इसी क्रम में अश्मिता रांका , श्रेयांस दाधीच, शुभम झा, कृति टांक, हिमांशु कालरा, महेन्द्र प्रताप सिंह को स्टुडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. डी.सी. जोशी ने बताया कि हमारा महाविद्यालय ही हमारी सफलता का मुख्य स्त्रोत है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारे करियर में जीवन की पहली सीढी हमारा काॅलेज है जिसको कोई भी कभी नहीं भूल सकता।उन्होंने सभी सीनियर मेम्बर से निवेदन किया कि वे हमारे मागदर्शक की भुमिका निभाए। महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संरक्षक डाॅ. अजय कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने अगले वर्ष फिर मिलने का संकल्प लिया। धन्यवाद आयोजन सचिव इंजिनियर मनजीत सिंह ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal