geetanjali-udaipurtimes

सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह ‘झंकार-2014’ का समापन

ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित छः दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह 'झंकार-2014' के अन्तर्गत सांस्कृतिक व खेलकूद के साथ समाप्त हुआ।

The post

 | 

सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह ‘झंकार-2014’ का समापन

ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित छः दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह ‘झंकार-2014’ के अन्तर्गत सांस्कृतिक व खेलकूद के साथ समाप्त हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महारानी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मंत्री थे। अपने उद्बोधन में डॉ. मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह ‘‘झंकार‘‘ छात्राध्यापकों में कौशलों के विकास के लिए अतिआवश्यक है जिनको वे बालकों के सर्वागीण विकास के लिए अपने अध्यापक जीवन में उपयोग में ले सकते हैं।

कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती तुनिषा शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता निम्न प्रकार से रहे हैः-

फायर लेस कुकिंग प्रतियोगिता में शालिनी चौधरी व नितिन रोत प्रथम स्थान पर रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में जिसमें तश्तरी फैंक, गोला फैंक, भाला फैंक व 100, 200, 400 दौड, व 800 मीटर की रिले दौड में क्रमशः अनिल कुमार, तिलक राज चौहान, अश्विनी चौहान, निधि जैन, करन बडगुर्जर, सुनील शर्मा, अनुपमा लोढा, लक्की चूण्डावत, प्रेम प्रकाश, रोहित उपाध्याय, कमलेश पुरोहित, मोहनलाल, स्वरूप लाल व लोचन कुमार में प्रथम स्थान पर रहे।

शतरंज में प्रतियोगिता में क्रमशः भाविका शर्मा, निशांत चौबीसा प्रथम, कैरम प्रतियोगिता में किरण कँवर व संगीता सालवी, गजेन्द्र भट्ट व स्वरूप लाल प्रथम स्थान पर रहे।

सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह का प्रतिवेदन छात्रसंघ अध्यक्ष श्री श्रवण सेन भाटी, सांस्कृतिक सचिव सुश्री किरण कवंर, साहित्यिक सचिव जागृति चौहान, दिनेश सिंह राव, रिडमल राम एवं खेलकूद सचिव श्री स्वरूप लाल ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन रोहित उपाध्याय, श्रेणीदान, विवेक भट्ट व नितिन रोत ने किया। छात्र संघ अध्यक्ष श्रवण सेन ने स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद की रस्म अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal