सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन का समापन
गुरूनानक कन्या महाविद्यालय में चल रहे पॉच दिवसीय सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन का समापन बुधवार को बडी धूमधाम के साथ मिस पनिहारिन के चयन के साथ हुआ।
गुरूनानक कन्या महाविद्यालय में चल रहे पॉच दिवसीय सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन का समापन बुधवार को बडी धूमधाम के साथ मिस पनिहारिन के चयन के साथ हुआ।
घोषित परिणामों के तहत पूजा शर्मा को मिस पनिहारिन का ताज पहनाया गया जबकि श्वेता मेनारिया को प्रथम उपविजेता व रश्मि नेगी को द्वितीय उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार सीमा जोशी व रूही मकरानी को दिया गया।
सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने बताया कि पनिहारिन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी. सिंह थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के.एस. गिल थे तथा विशिष्ठ अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा, चरणजीत सिंह, जी.एस. बेदी, अमरजीत सिंह चावला व सतनाम सिंह थे। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।
बुधवार को कार्यक्रम में पनिहानि प्रतियोगिता के विभिन्न चरण आयोजित हुए। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबसे पहले परिचय सत्र आयोजित हुआ जिसमे प्रतियोगियों ने अपना परिचय व रूचियॉं बताई। प्रतिभागियों द्वारा केटवॉक किया गया। दूसरा चरण टेलेन्ट राउण्ड हुआ जिसमंे प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। तीसरे राउण्ड में निर्णायकों द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न पारम्परिक परिधानों में सजी धजी प्रतिभागियों ने प्रश्नो के उत्तर दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. सिंह ने कहा कि सहशैक्षणिक प्रतिस्पद्धाओं के माध्यम से छात्राओ के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का प्रयास सराहनीय है। वर्तमान में छात्राओं का मौलिक प्रतिभा का विकास जरूरी है ताकि हर क्षेत्र में छात्राओं में आत्म विश्वास का संचार हो सके। गेस्ट ऑफ ऑनर के.एस. गिल ने कहा कि महिला उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। महिला सशक्तिकरण के युग में छात्रा जीवन को स्वाबलंबी बनाना भी समय की मांग है।
सांस्कृतिक समिति की सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी, अनिता पालीवाल, विनिता वर्मा, हर्षिता जैन आदि ने पनिहारिन कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में महत्ती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के निर्णायक प्रो. सीमा जालान, डॉ. सीमा राठौड़ व डॉ. निशा मूंदड़ा थी। निर्णायकों द्वा्रा घोषित परिणामों के तहत को पूजा शर्मा मिस पनिहारिन का ताज अतिथियों द्वारा पहनाया गया।
प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता श्वेता मेनारिया को पुरस्कार दिया गया जबकि रश्मि नेगी को द्वितीय उपविजेता पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा तिवारी व अनिल चतुर्वेदी ने किया व धन्यवाद सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal