सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई सम्पन्न
नगर निगम सांस्कृतिक समिति की बैठक महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
नगर निगम सांस्कृतिक समिति की बैठक महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष श्री जगदीष मेनारिया ने बताया कि आगामी अमावस्या के मेले को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि मेले की तैयारीयों की रूपरेखा के तहत मेले में महिला पार्षदों के बीच एक लहरीयां प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी एवं तैयारीया के सन्दर्भ में जिम्मेदारीयां तय की गई।
15 अगस्त को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेत्री क्रिकेट प्रतियोगिता पत्रकार व पार्षदों के मध्य रखी जायेगी।
इस बैठक में अन्य जो निर्णय लिये जिसमें उदयपुर शहर के 55 वार्डो के बीच वाॅलीवाल प्रतियोगिता शीघ्र अयोजित करना जिसमें उभरती प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। इसी के साथ शहर के श्रेष्ठ प्रतिभारत्न सम्मान समारोह आयोजित करना जिसमें खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षैत्र की प्रतिभा होगी।
पर्यावरण तथा पक्षियों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुये जो प्रतिवर्ष नववर्ष व दिपावली दषहरे मेले में आतिषबाजी आयोजित की जाती है, उसकों निरस्त कर दी गई है, साथ ही शहर की झील क्षैत्र में 1 नाव खरीद कर उस पर सांस्कृतिक लोक गीत की प्रस्तुतीयां दी जायेगी एवं उसका संचालन किया जायेगा।
इसी तरह वर्ष में प्रत्येक माह में एक विभिन्न तरह से सास्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय भी लिया गया। मेले में इतिहास को ध्यान में रखते हुये इतिहास चित्रण के साथ वर्णन भी उसी चित्र पर लिखा होगा जिसमें इतिहास की जानकारी आम जनता को रहें।
उपरोक्त बैठक में समिति सदस्य श्री सुरेष सिंह यादव, सुश्री चांदनी गौड़, श्री शोभा मेहता, श्री राजेष वैरागी, सुश्री तंरग यादव राजस्व निरिक्षक, श्री नितेष भटनागर, कार्यवाहक राजस्व अधिकारी , कनिष्ठ लिपिक श्री षिवराज सिंह चैहान आदि उपस्थित थें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal