एमजी में सांस्कृतिक उत्सव सम्पन्न
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयोजित ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’’ का समापन शनिवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्य अतिथ्य में हुआ। श्री मीणा ने महाविद्यालय की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में अपने श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने विविध गतिविधियों की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रावास निर्माण की दूसरी किश्त 10लाख रुपए इस सत्र के लिए देने की घोषणा की तथा अन्य विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयोजित ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’’ का समापन शनिवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्य अतिथ्य में हुआ। श्री मीणा ने महाविद्यालय की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में अपने श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने विविध गतिविधियों की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रावास निर्माण की दूसरी किश्त 10लाख रुपए इस सत्र के लिए देने की घोषणा की तथा अन्य विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्राचार्य डॉ. ऋतु मथारु ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सप्ताहान्तर्गत हुई गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आसामी परिवारों को बुला छात्राओं के साथ संवाद कायम करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम को साकार किया। ई-विजिट के अंतर्गत डॉ. शिवे शर्मा ने छात्राओं को आसाम राज्य की संस्कृति से परिचित कराया। एनसीसी की छात्राओं द्वारा बीहू नुत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शशी सांचीहर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री मीणा ने आसाम हस्तकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जनजाति छात्राओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री एवं भारत सरकार की ऋण प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन एवं डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया। नोडल अधिकारी डॉ प्रियंवदा सोरल ने आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal