सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुरंजनी’ आयोजित
ऐश्वर्या महाविद्यालय के विद्यार्थी गतिविधि प्रकोष्ट द्वारा पर्फोर्मिंग आर्ट को बढ़ावा देना तथा भारतीय संगीत व संस्कृति को बढाने के उद्देश्य के तहत आज कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुरजंनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगीतज्ञों द्वारा संगीत से जुड़ी भिन्न-भिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी ।
The post
ऐश्वर्या महाविद्यालय के विद्यार्थी गतिविधि प्रकोष्ट द्वारा पर्फोर्मिंग आर्ट को बढ़ावा देना तथा भारतीय संगीत व संस्कृति को बढाने के उद्देश्य के तहत आज कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुरजंनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगीतज्ञों द्वारा संगीत से जुड़ी भिन्न-भिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी ।
उपप्राचार्य श्रीमती रक्षा शर्मा ने बताया कि संगीत क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकर श्री सुरेश प्रजापति ने सितार के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। ऐश्वर्या महाविद्यालय ने वरिष्ठ कलाकार श्री सुरेश प्रजापति का सम्मान किया। उन्होंने सितार पर राग भीमपलासी पर आधारित प्रस्तुति दी तथा बांसुरी वादन भी किया। विद्यार्थियों के निवेदन पर प्रचलित फिल्मी धुनों का बांसुरी वादन भी किया।
तत्पश्चात 39 विद्यार्थियों का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सकंे।
प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन मौलिक रावल ने दिया। छात्र शुभम सोनी एवं छात्रा सकीना बोहरा द्वारा स्वागत संगीत व अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये गये। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन छात्र मंयक जोशी ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal