कल्पतरू कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कल्पतरु बी. एससी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार कल लैम्प लाइटिंग, फ्रेशर्स डे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कल्पतरु बी. एससी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार कल लैम्प लाइटिंग, फ्रेशर्स डे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों को सेवा भाव तथा बिना किसी भेदभाव के मरीजों की सेवा करने की शपथ प्रचार्य सुनीता नटराजन ने दिलवाई।
इस अवसर पर फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जे.के. छापरवाल थे तथा अध्यक्षता प्रबन्ध निदेशक डॉ. जी.पी. बिसारिया ने की।
छात्रों एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा अनिल कुमार, गोविन्द भारती, आदि द्वारा मंचित नाटक द्वारा नशा निवारण का संदेश दिया गया।
डॉ. छापरवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नर्सिंग व्यवसाय में सम्भावित अवसर के बारे में जानकारी दी तथा सेवा भाव के संस्कार विकसित करने की सलाह दी एवं चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
डॉ. जी.पी. बिसारिया ने छात्रों को कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करने को आज की आवश्यकता बताई। डॉ. अखिलेश बिसारिया ने अस्पतालों में नर्सिंग केयर के महत्त्व तथा सुरक्षित मातृत्व व शिशु सम्बन्धी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला एवं नर्सिंग को सबसे नोबल प्रोफेशन बताया।
इस अवसर पर मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्रमशः धर्मेश सोनी मिस्टर फ्रेशर एवं पूजा कटारा मिस फ्रेशर चुने गए तथा छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभित्र कार्यक्रम दिये गए।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी साहु एवं शैली शर्मा ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पी.पी. बिसारिया, सीमा बिसारिया तथा एम.एल. दशोरा एवं आर.सी. भट्ट आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal