शिल्पग्राम देख अभिभूत हुए संस्कृति मंत्री


शिल्पग्राम देख अभिभूत हुए संस्कृति मंत्री

केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री महेश शर्मा ने कहा कि कला हमारी संस्कृति का प्रमुख आधार है और यही हमारे भारत की ताकत है।

 

शिल्पग्राम देख अभिभूत हुए संस्कृति मंत्री

केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री महेश शर्मा ने कहा कि कला हमारी संस्कृति का प्रमुख आधार है और यही हमारे भारत की ताकत है। आज विश्व ने भारत की ताकत को पहचाना और भारत विश्वगुरू बनने का हमारा सपना साकार करेगी हमारी संस्कृति। श्री शर्मा ने यह बात शनिवार शाम शिल्पग्राम में कलाकारों को आर्शिवचन देते हुए कही।

इस अवसर पर उन्होंने शिल्पग्राम का अवलोकन किया तथा कला प्रस्तुति का रसास्वादन किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री शिल्पग्राम के सौन्दर्य से अभिभूत हुए वहीं लोक कलाकारों ने चौपाल पर अपनी रोचक और आकर्षक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया।

शिल्पग्राम देख अभिभूत हुए संस्कृति मंत्री

एक दिवस उदयपुर प्रवास पर आये केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री महेश शर्मा ने शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के हवाला गांव स्थित ग्रामीण परिसर ‘‘शिल्पग्राम’’ का अवलोकन किया। श्री शर्मा का शिल्पग्राम पहुंचने पर लोक कलाकारों ने तिलक लगा कर साफा धारण करवा कर मंत्री की अगवानी की । इस अवसर पर गुजरात के डांग आदिवासियों व हाड़ौती के सहरिया कलाकारों ने अपने नर्तन से अतिथियों का अभिवादन किया।

शिल्पग्राम में प्रवेश करने के उपरान्त केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने शिल्पग्राम में हाल ही में उद्घाटित श्रव्य दृश्य कक्ष ‘‘दृश्यम’’ का अवलोकन किया। केन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने अतिथियों को कक्ष की जान कारी दी। इसके पश्चात श्री शर्मा ने ‘शिल्पग्राम’ पर बनी डोक्यूमेन्ट्री तथा डांग नृत्य पर बनाई डोक्यूमेन्ट्री को देखा तथा सराहा। इस कक्ष में प्रवेश करते ही मंत्री श्री शर्मा ने केन्द्र के इस प्रयास की सराहना की। इसके पश्चात् संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने चौपाल पर लोक कलाकारों से मुलाकात की व उनके साथ फोटो खिंचवाया।

शिल्पग्राम देख अभिभूत हुए संस्कृति मंत्री

इस अवसर पर गुजरात के डांग आदिवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कहल्या नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति को अतिथियों ने करतल ध्वनि से सराहा वहीं कोटा जिले के सहरिया आदिवासियों ने स्वांग नुत्य से अपनी संस्कृति का परिचय करवाया। इस अवसर पर मेवात अंचल के भपंग वादक उमर फारूख ने भपंग वादन से अतिथियों का मनोरंजन किया।

फारूख ने अपने जिले का परिचय देते हुए प्रसिद्ध रचना ‘‘टर्र’’ सुना कर दर्शकों को गुदगुदाया। इसके बाद भरतपुर से आये कलाकारों ने मयूर नृत्य की सुरम्य प्रस्तुति से अतिथयों का दिल जीत लिया। जिसमें मयूर बन कर श्री कृष्ण केा रास खेलते हुए दिखाया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री के साथ महापौर चन्द्र सिंह कोठारी के अलावा श्री शर्मा के साथी गण अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags