geetanjali-udaipurtimes

Salumber: साइबर पुलिस थाना शुरू

ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए नया कदम, हेल्पलाइन 1930 सक्रिय

 | 

उदयपुर 2 जनवरी 2026 - साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय की भावना स्थापित करने के उद्देश्य से जिले में साइबर थाना का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजस्थान सरकार के गृह विभाग के निर्देशों एवं बजट घोषणा वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में नवीन साइबर पुलिस थाना स्थापित किया गया है।

इस संबंध में राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय स्तर से आवश्यक स्वीकृति एवं आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद जिला स्तर पर साइबर थाना की स्थापना की गई। नवीन साइबर पुलिस थाना का उद्देश्य जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम करना, साइबर अपराधों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना तथा आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, डिजिटल भुगतान से संबंधित धोखाधड़ी सहित अन्य साइबर अपराधों की जांच की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराध से पीड़ित नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सक्रिय है, जिस पर आमजन तुरंत संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशासन ने विश्वास जताया कि साइबर थाना की स्थापना से जिले में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा और आमजन को सुरक्षित डिजिटल वातावरण उपलब्ध होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal