59वे वन्यजीव संरक्षक सप्ताह में साइकिल रैली


59वे वन्यजीव संरक्षक सप्ताह में साइकिल रैली

वन विभाग कार्यालय और रोटरी क्लब द्वारा आयोजित ‘59वे वन्यजीव संरक्षक सप्ताह’ के पहले दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें करीब 350 बच्चों ने भाग लिया और इसके दौरान पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत हुई। रेली लवकुश स्टेडियम से शुरू हुई जो चेतक सर्कल, रानी रोड, फतह सागर होते हुए लवकुश स्टेडियम पर समाप्त हुई।

 
59वे वन्यजीव संरक्षक सप्ताह में साइकिल रैली

वन विभाग कार्यालय और रोटरी क्लब द्वारा आयोजित ‘59वे वन्यजीव संरक्षक सप्ताह’ के पहले दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें करीब 350 बच्चों ने भाग लिया और इसके दौरान पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत हुई। रेली लवकुश स्टेडियम से शुरू हुई जो चेतक सर्कल, रानी रोड, फतह सागर होते हुए लवकुश स्टेडियम पर समाप्त हुई।

वन विभाग कार्यालय और रोटरी क्लब द्वारा रैली में भाग लेने वाले लोगों को विशेष उपहार दिए गए, जिसमें प्रथम स्थान पर साईकल, द्वितीय स्थान पर साईकल की खरीद पर 50 % छुट, तृतीय स्थान पर साईकल खरीद पर 25% छुट और वन विभाग द्वारा वन अभ्यरण में किराए पर 10% छुट शामिल थीं।

उप मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन ने बताया कि, वन्यजीव संरक्षक सप्ताह का आयोजन इको फ्रेंडली लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिससे वाहनों का उपयोग कम हो और पेट्रोल की बचत हो।

साइकल रैली को मुख्य वन संरक्षक एस.के. वर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया और रैली में भाग लेने के लिए जिला कलेक्टर आशुतोष पेडनेकर, मुख्य वन संरक्षक एन.सि. जैन, देव स्थान आयुक्त भवानी जेठा, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags