स्वच्छता का संदेश लेकर गांधीनगर के लिए रवाना हुई साईकिल रैली
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई से कश्मीर से कन्याकुमार तक के लिए साढे 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा के लिए निकली साईकिल रैली का आ
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई से कश्मीर से कन्याकुमार तक के लिए साढे 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा के लिए निकली साईकिल रैली का आज शाम उदयपुर में रोटरी क्लब उदय,नगर निगम,रोसावा इंजिनियरिंग लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः गुलाबी सर्दी में फतहसागर स्थित मोती मगरी से गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने झण्डी दिखाकर रैली को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस स्वच्छ भारत की कल्पना की है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है और उस मिशन इसे जन-जन को जोड़ने के लिए रोटरी क्लब मद्रास मिडटाउन चैन्नई द्वारा कश्मीर से कन्याकुमार तक के निकाली गई साईकिल रैली के सदस्य धन्यवाद के पात्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय होने की कल्पना की जो बहुत बड़ी बात है। ऐसा विचार आम राजनेता के मन में भी नहीं उभर सकता है।
इस अवसर पर मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि लाल किले से स्वच्छ भारत मिशन की प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा से स्वप्रेरित होकर आमजन भी जुड़ा है। टीम लीडर भावेश शाह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की चेयरमेन डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से कटारिया व मेयर को तथा रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई की ओर से रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष के.सी.दिवाकर को एवं भावेश शाह ने डॉ. ऋतु वैष्णव को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये। रैली में एक महिला साइकिलिस्ट, चैन्नई के पुलिस महानिदेशक, ब्रिगेडियर, व चिकित्सकों एक दल शामिल है।
रैली को रवाना करने के दौरान विश्वास समर्पित मन्द बुद्धि विद्यालय के बच्चें मौजूद थे। सैफी सीनियर सेकण्डरी स्कूल के बच्चों ने साईकिल को थीम बेस्ड सजाकर जनता को स्वच्छ भारत का संदेश दिया। रैली के सभी साइकिलिस्ट देश के तिरंगे के रंग की वेशभूषा पहन साईकिलों से रवाना हुए तो एक मनोरम दृश्य बन पड़ा। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष के.सी.दिवाकर,की चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर, मनीष चुघ, मंजू चुघ, सुरेश बूला,नवीन वैष्णव,हरीश खत्री,हरीश गोगना,रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष मानिक नाहर, नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मतसिंह पंवार, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा,स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने रैली को रवाना किया।
रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई पटेल सर्किल पंहुची जहाँ से गांधीनगर के लिए रवाना हुई। रैली को रोटरी क्लब उदय सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों, नगर निगम के अधिकारियों, एश्वर्या कॉलेज के इंटरेक्ट एवं रोटरेक्ट क्लब, संकल्प एकता मंच,रूकमणी फाउण्डेशन, उदयपुर साईकिलिंग क्लब, अरनोल्ड फिटनेस क्लब, फिटनेस एण्ड बाईक के नितेश टांक,उदयपुर एकग्रुप,आलोक स्कूल हिरणमगरी से.11, विद्यानिकेतन सकूल हिरणमगरी से.4 विद्यार्थियों एवं सदस्यों ने पटेल सर्किल तक छोड़ा। इस दौरान पांच सौ से अधिक जनता मौजूद थी। सभी ने रैली की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal