geetanjali-udaipurtimes

दादाभाई बोर्दिया स्मृति सम्मान समारोह

प्रख्यात शिक्षाविद दादाभाई स्वर्गीय केसरी लाल बोर्दिया की स्मृति में जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुवार को मजदूर शक्ति संगठन के सह संस्थापक निखिल डे को सम्मानित करेगा। विद्या भवन ऑडिटोरियम में सायं 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मार्गरेट अल्वा यह सम्मान प्रदान करेंगी तथा मुख्य उदबोधन देंगी।

 | 
दादाभाई बोर्दिया स्मृति सम्मान समारोह

प्रख्यात शिक्षाविद दादाभाई स्वर्गीय केसरी लाल बोर्दिया की स्मृति में जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुवार को मजदूर शक्ति संगठन के सह संस्थापक निखिल डे को सम्मानित करेगा। विद्या भवन ऑडिटोरियम में सायं 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मार्गरेट अल्वा यह सम्मान प्रदान करेंगी तथा मुख्य उदबोधन देंगी।

जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह सम्मान पाने वालों में प्रमुख गाँधीवादी नारायण भाई देसाई, डॉ. प्रकाश व डॉ मन्दाकिनी आम्टे, महाश्वेता देवी, डॉ. बी डी शर्मा व डॉ अनिल देसाई प्रमुख हैं। ट्रस्ट द्वारा यह सम्मान सामाजिक व शेक्षणिक क्षेत्र में समर्पित व उल्लेखनीय कार्यरत व्यक्तियों का सम्मान करना है।

दादा भाई बोर्दिया राजस्थान के शिक्षा जगत के प्रमुख स्तम्भ रहे तथा हज़ारों विद्यार्थियो के प्रेरणा स्त्रोत रहे 1906 में जन्मे दादाभाई केसरी लाल बोर्दिया होल्कर कोलेज के प्रोफ़ेसर का पद छोड़ कर विद्या भवन में शिक्षक व हेड मास्टर बने।

दादाभाई हरिजन सेवक संघ के अग्रणी लोगो में से थे जिन्होंने जगदीश मंदिर में हरिजनों के प्रवेश द्वार खोले है।वे विद्याभवन स्कूल के हेड मास्टर एरूरल इंस्टीट्युट के निदेशक तथा राजस्था माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal