दादाभाई केसरीलाल बोर्दिया स्मृति सम्मान बंग दंपत्ति को


दादाभाई केसरीलाल बोर्दिया स्मृति सम्मान बंग दंपत्ति को

प्रसिद्ध शिक्षाविद व समर्पित समाजसेवी स्व. केसरी लाल बोर्दिया की स्मृति में जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला दादाभाई केसरी लाल बोर्दिया सम्मान महाराष्ट्र के अति पिछड़े गरीब आदिवासी बाहुल्य जिले गढ़ चिरोली में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले बंग दंपत्ति डॉ अभय बंग एवं डॉ रानी बंग को गुरुवार 30 अक्टूबर को मेग्सेसे अवार्ड से सम्मानित पद्मभूषण इला भट्ट द्वारा दिया जायेगा।

 

दादाभाई केसरीलाल बोर्दिया स्मृति सम्मान बंग दंपत्ति को

प्रसिद्ध शिक्षाविद व समर्पित समाजसेवी स्व. केसरी लाल बोर्दिया की स्मृति में जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला दादाभाई केसरी  लाल बोर्दिया सम्मान महाराष्ट्र के अति पिछड़े गरीब आदिवासी बाहुल्य जिले गढ़ चिरोली में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले बंग दंपत्ति डॉ अभय बंग एवं डॉ रानी बंग को गुरुवार 30 अक्टूबर को मेग्सेसे अवार्ड से सम्मानित पद्मभूषण इला भट्ट द्वारा दिया जायेगा।

बंग दंपत्ति को इनके समर्पित गुणात्मक कार्य एवं निष्ठां से प्रभावित हो महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण अवार्ड  से सम्मानित किया है।  डॉ अभय व डॉ रानी बंग को मेकार्थर फ़ाउंडेशन व सीएनएन आईबीएन ने भी सम्मानित किया है।

1981 में स्व. केसरी लाल बोर्दिया द्वारा स्थापित जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट ने दादाभाई बोर्दिया के स्वर्गस्त होने के उपरांत ट्रस्ट के उद्देश्यों का विस्तार करते हुए प्रति वर्ष दादाभाई केसरी लाल बोर्दिया स्मृति सम्मान उनके उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने वाले समाज सेवी या संस्था को  देने का निर्णय लिया।

सम्मान के अंतर्गत एक लाख रूपया , शॉल  व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 से प्रारम्भ सम्मान से अबतक  गांधीवादी नारायण भाई देसाई,डॉ प्रकाश एवं मन्दाकिनी आप्टे, महाश्वेता देवी,श्री बी डी शर्मा,डॉ अनिल वं लता देसाई तथा गत वर्ष निखिल डे को सम्मानित किया जा चूका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags