प्रतापनगर में डाडींया महोत्सव


प्रतापनगर में डाडींया महोत्सव

नवरात्रा के अवसर पर मॉ चामुण्डा नवयुवक मडंल द्धारा चन्द्रा कालोनी प्रतापनगर में डाडींया महोत्सव रखा गया है। जिसमें मोहले सहित आसपास के युवा बढ चढ कर भाग ले रहे है।

The post

 

प्रतापनगर में डाडींया महोत्सव

नवरात्रा के अवसर पर मॉ चामुण्डा नवयुवक मडंल द्धारा चन्द्रा कालोनी प्रतापनगर में डाडींया महोत्सव रखा गया। जिसमें  मोहले सहित आसपास के युवा बढ चढ कर भाग ले रहे है।

मगंलवार को नगर निगम उदयपुर महापौर रजनी डांगी भी पहुची व यहा के माहोल को देखा अपने आप को रोक नही पाई व डाडींया खेला। इससे पुर्व नवयुवक मडंल के कार्यक्रतओ द्धारा महापोर का मेवाडी पगडी बांधा स्वागत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीष शर्मा, उपाध्यक्ष भगवत सिह,पुष्कर कुमावत,कोषाध्यक्ष भैरूलाल माली,सुन्दर लाल,सगंठन मत्रीं अमित शर्मा,निर्भय सिंह,घिसु लाल माली,सचिव चुन्नी लाल कुमावत,जीवन लाल,हिरा लाल जोषी,सरक्षंक लहरू लाल  कुमावत शकंरलाल कुमावत सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags