दानवीर भामाषाह को किया याद
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ति के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं क्षैत्रिय महासभा के सयुक्त तत्वावधान में हाथीपोल सर्कल पर लगी भामाषाह की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं पुष्पाजं
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ति के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं क्षैत्रिय महासभा के सयुक्त तत्वावधान में हाथीपोल सर्कल पर लगी भामाषाह की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धा से याद किया।
शनिवार को हाथीपोल सर्कल पर लगी भामाषाह की प्रतिमा पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, क्षेत्रिय महासभा के तेजसिंह बांसी, प्रेमसिंह शक्तावत, संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कोठारी, उपाध्यक्ष संजय खाब्या, महामंत्री चन्द्र शेखर चित्तौडा, पूर्व अध्यक्ष अनिल नाहर, श्याम नागौरी, विजय सिसोदिया, रमेश दोषी, गुणवन्त वागरेचा, अशोक कोठारी, विनोद पारीवाला, कुलदीप लोढा, दिलीप माण्डोत, रवि माण्डावत, मनोहर चित्तौडा, क्षेत्रिय महासभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहिडा, चन्द्र वीर सिंह राठौड, दिलीप सिंह बांसी आदि ने सदस्यों ने कुमकुम का तिलक लगाकर माल्र्यापण कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप एवं दानवीर भामाषाह के जयकारों से वातावरण को गुजांयमान कर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal