कभी बॉलीवुड डांस तो कभी सालसा और मॉडर्न कत्थक, कभी हिपहॉप तो कभी कंटेम्परेरी का धमाल। नृत्य प्रतिभाओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने ऐसा रंग जमाया कि देखने वाले वाह-वाह कर उठे। खूब हुटिंग हुई और दाद मिली। मौका था आरएसडीएफ के परफॉरमेंस डे का।
आरएसडीएफ की निदेशक लीना शर्मा ने बताया कि इस खास अवसर पर धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच ‘एक्सप्रेसो मैग्जीन’ और एम स्क्वेयर प्रोडक्शन वाली डांस डाक्यूमेंट्री ‘रोशनी’ के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि बॉलीवुड के मशहूर कोरियाग्राफर राजीव सूरती, विशिष्ट अतिथि मेड़ली मां परिवार के गुरूजी अजीत कुमार जैन, रोटरी पन्ना अध्यक्ष राकेश सेन, तारीका भानूप्रताप, सेलिब्रेशन मॉल के लवदीप,अशोका पैलेस के डायरेक्टर मुकेश माधवानी, मयूर पार्लर की उमा सेन, पनिहारिन की शीतल शेखावत, संजय इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. से अंजूगिरी गोस्वामी ने किया।
समारोह में आरएसडीएफ की सेक्टर-5 व सहेलीनगर ब्रांच की नृत्य प्रतिभाओं ने एक-के बाद एक कई यादगार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मराठी गणेश वंदना नृत्य से हुई। इसके बाद किड्स कत्थक में नन्हे बच्चों ने ताल के साथ कदम से कदम मिलाए तो दर्शक फूले नहीं समाए। बॉलीवुड डांस ‘हवा-हवा ने झूमने पर मजबूूर किया तो हाल ही में अमेरिका के नाओ यूनाइटेड रॉक बैंड में ट्रेनिग लेकर लौटी शिवानी पालीवाल ने ‘स्वालाला व एरेंट माय फाल्ट’ की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में नृत्य के वैश्विक रंग बिखेरे। कंटेपरेरी नृत्य ‘तुझे याद कर लिया है, आयत की तरह…’ ने आध्यत्मिक रंगों में रंग कर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां दीं तो सीनियर सालसा ‘बरेली वाला ठुमका…’ ने कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों दर्शकों को अल्मस्त अंदाज में झुमा दिया। मॉर्डन कत्थक में फ्यूजन के अद्भुत प्रयोग ‘टन-टना टन…’ पर तो दर्शक दीर्घा ही झूम उठी। चीफ कोरियोग्राफर अभिषेक वैष्णव, दीपांशा बंसल, अखिलेश हंस, लक्की जाटव, शिवालय भावसार, असिस्टेंट कोरियोग्राफर सलमान ने प्रस्तुतियों का ताना-बाना बुना।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉन, नमस्ते लंदन, जानू तूं या जाने ना, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, गोलमाल, रईस जैसी कई हिट फिल्मों के बॉलीवुड के मशहूर कोरियाग्रफार राजीव सूरती रहे। उन्होंने नृत्य प्रतिभाओं को कई स्टेप्स सिखाए और आशीर्वाचन देते हुए अभिभावकों से अपील कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ ही उनकी रुचियों के आसमान पर उन्मुक्त होकर उडऩे दें। पेरेंट्स के सपोर्ट के बिना बच्चे आगे नहीं बढ़ सकते। रुचि व लगन के साथ आगे बढ़ें तो सफलता जरूर कदम चूमेगी। इस अवसर पर रोटरी पन्ना की ओर से बेहतनी न प्रस्तुतियां देने वाले समृद्धि जैन, भव्या यादव, अद्वेता टांक, मनाली, हीनल, पल्लवी का सम्मान भी किया गया।