गुरू नानक महाविद्यालय में डांडिया की धुम


गुरू नानक महाविद्यालय में डांडिया की धुम

गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को छात्राओं ने वृहद स्तर पर गरबा व डांडिया का आयोजन किया।

 

गुरू नानक महाविद्यालय में डांडिया की धुम

गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को छात्राओं ने वृहद स्तर पर गरबा व डांडिया का आयोजन किया।

प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह महाविद्यालय में गरबा डांडिया की भक्तिमयी प्रस्तुतियॉं दी। पारम्परिक रंग-बिरंगे परिधानों से सजी-धजी छात्राओं ने मॉं दुर्गा के भजनों पर झूमकर डांडिया प्रस्तुत किया। छात्राओं में नवरात्रि पर्व के प्रति अति अपूर्व उत्साह दिखाई दिया।

गुरू नानक महाविद्यालय में डांडिया की धुम

गरबा डांडिया आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएॅं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताएॅं के परिणामों तहत बेस्ट ड्रेस सपना तेजवानी, मिस ब्यूटीफूल चंद्रकला सुथार, मिस कलरफूल लोकेश्वरी राणावत, बेस्ट स्माइल अमिषा भटनागर व सोनम बेस्ट ट्रेडिशलन ड्रेस नाज काजी, मिस एलीगेट अंजली शर्मा, मिस परफेक्ट लविना परमार, बेस्ट कपलउषा टांक व खूशबू चौहान, डांस ऑफ द डे भाविका लक्षकार, बेस्ट परमारमेन्स वंदना गुर्जर, मिस गरबा नेहा पानेरी व बेस्ट गुजरातन नैना राठौड़ तथा बेस्ट डांस का पुरस्कार भूमिका जैन को दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags