दरीस व मुजाकिरात के आयोजन हुए
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद-ए-मीलादुन्नबी से मीलाद दाई उज्जमान तक 40 दिवसीय ताअबुदात के अमल कर रहे है । इसके अन्तर्गत नमाज की पाबन्दी, नियमित कुरआन की तिलावत ,मुजाकिरात , दरीस के आयेजन , पन्जतन के पाक नामों का सुमिरन आदि धार्मिक कर्म किये जा रहे है।
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद-ए-मीलादुन्नबी से मीलाद दाई उज्जमान तक 40 दिवसीय ताअबुदात के अमल कर रहे है । इसके अन्तर्गत नमाज की पाबन्दी, नियमित कुरआन की तिलावत ,मुजाकिरात , दरीस के आयेजन , पन्जतन के पाक नामों का सुमिरन आदि धार्मिक कर्म किये जा रहे है।
शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि कल शुक्रवार को ताअबुदात के अमल के अन्तर्गत स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीफीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद एवं मल्लातलाई मस्जिद में मगरिब व इशा की नमाज के बाद 7-30 बजे पहला मुजाकिरात एवं दरीस की मजलिस आयोजित हुई, जिसमें बडी संख्या में अकीदतमन्दों ने भाग लिया।
इससे पूर्व शुक्रवार को सामूहिक नमाज हुई नमाज के बाद दुआयें मांगी गई विशेषरुप से अपने रुहानी पैशवा मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये , सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी के लिये एवं मुल्क में अमन चैन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी गई ।
रुहानी पैशवा सैयदना साहब 21 जनवरी को बांसवाडा तशरीफ ला रहे है –
शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि 53 वे दाई उल मुतलक हिज हॉलीनेस सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गद्दी पर आने के बाद पहली बार राजस्थान में वागड. की सरजमीन पर तरूारीफ ला रहै है । 24 जनवरी को इमामुज्जमान मौलानल इमाम तैयिब की सालगिरह आप बांसवाडा में मनायेंगें । आपके वागड. क्षेत्र में तशरीफ लाने पर अकीदतमन्दों में उत्साह की लहर फैल गई है । 21 जनवरी से एक पखवाड.े तक आप वागड. क्षेत्र के सागवाडा , परतापुर , गलियाकोट , पारसोला, डूंगरपुर और सलुम्बर तशरीफ ले जायेंगें ।
उदयपुर से भी सैंकडों की संख्या में अकीदतमन्द बांसवाड.ा जाकर उदयपुर तशरीफ लाने के लिये अपने रुहानी पैशवा से आग्रह एवं विनती करेंगें ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal