अल्पसंख्यक युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी
अल्पसंख्यक मामलात विभाग व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मध्य निष्पादित एमओयू के अन्तर्गत विभाग द्वारा चयनित अल्पसंख्यक वर्ग के युवा एवं युवतियों को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम विभिन्न ट्रेड्स में रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
अल्पसंख्यक मामलात विभाग व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मध्य निष्पादित एमओयू के अन्तर्गत विभाग द्वारा चयनित अल्पसंख्यक वर्ग के युवा एवं युवतियों को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम विभिन्न ट्रेड्स में रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसमें ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म सर्विसेज (1 वर्ष), हॉस्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (फ्रन्ट ऑफिस) (1 वर्ष), फूड़ एण्ड बेवरेज सर्विसेज (1 वर्ष), हॉस्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (हाउस कीपिंग)(1 वर्ष) व वेस्टर्न कुल्नेरी आर्ट (1 वर्ष) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त सीनियर सेल्स पर्सन, हॉस्पिलिटी असिस्टेन्ट, ऑफिस असिटेन्ट, टैली, मार्केटिंग एण्ड सैंलिग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, बैकिग पल्स, केटर कम वेटर्स, टेलीकॉलर प्लस, कॉरपोरेट हॉउसकीपिंग प्लस, डोमोस्टिक बीपीओं, कम्प्यूटर फन्डामेन्टल, लैब टैक्नीशियन, हॉस्पीटल हॉउस कीपिंग, ऑपरेशन थियेटर टैक्नीशियन सिक्यूरिटी एवं अन्य प्रकार के कोर्स में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है तथा 10वीं/12वीं पास हैं, वे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रमाणित दस्तावेज अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित होने का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड व 2 फोटो के साथ सादे कागज पर 30 नवंबर सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
अल्पसंख्यक समुदाय की ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी,
अल्पसंख्यक समुदाय की वर्ष 2016-17 में संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित योजनान्तर्गत कक्षा 11वीं एवं उच्च स्तर की कक्षा (शैक्षणिक प्रशैक्षणिक एवं तकनीकी स्तर) के लिए पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स ऑनलाईन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 2016-17 से ऑनलाईन आवेदन अग्रेषित (अग्रिम स्तर पर) करने की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया हैं जिसके तहत् सर्वप्रथम संबंधित संस्था को उनकी संस्था से ऑनलाईन आवेदनकर्ता विद्यार्थियों के आवेदनों में से पात्र विद्यार्थियों के आवेदन अल्पसंख्यक मामलात विभाग कार्यालय को अग्रेषित करने होंगे जिसके लिये अल्पसंख्यक मामलात विभाग कार्यालय से सम्बन्धित संस्थाओं को यूजर आईडी एवं पासवर्ड जारी किये जा रहे हैं।
ऐसी संस्थाएं, जिन्होंने आदिनांक तक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं किये हैं, उनसे कहा गया है कि वे संस्था के लेटर पेड पर संस्था के अधिकृत मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी इन्द्राज कर अल्पसंख्यक मामलात विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें अथवा यूडीपीआर डॉट एमआईएनओ एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर ई-मेल करें जिससे सम्बन्धित के अधिकृत मोबाईल नम्बर पर संस्था को यूजर आईडी एवं पासवर्ड जारी किये जा सके। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal