माँ के अवैध सम्बन्धो के चलते बेटी ने छोड़ा घर


माँ के अवैध सम्बन्धो के चलते बेटी ने छोड़ा घर

प्रताप नगर की एक 16 वर्षीया किशोरी ने अपनी माँ के किसी अन्य पुरुष साथ अनैतिक सम्बन्धो से परेशान हो अपने घर छोड़ एक समाज सेवी संस्था में जा कर शरण ली । किशोरी ने शिकायत की कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित में किया जाता था।

 

माँ के अवैध सम्बन्धो के चलते बेटी ने छोड़ा घरप्रताप नगर की एक 16 वर्षीया किशोरी ने अपनी माँ के किसी अन्य पुरुष साथ अनैतिक सम्बन्धो से परेशान हो अपने घर छोड़ एक समाज सेवी संस्था में जा कर शरण ली । किशोरी ने शिकायत की कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित में किया जाता था।

संगीता16 (काल्पनिक नाम) ने आसरा विकास सेवा संस्था के परिवाद परामर्श विभाग की चन्द्रप्रभा शर्मा को अपने आप बीती सुनाई और निवेदन किया की उसे संस्था में ही शरण दी जाए। चंद्रप्रभा शर्मा ने बताया कि उनके पास, प्रताप नगर में रहने वाली संगीता ने संपर्क किया और घटना की जानकारी दी।

संगीता के पिता का निधन 2001 में हो चुका है, वर्तमान में वह अपनी माता व 12 वर्षीय भाई तथा एक मौसेरी बहन के साथ रहती है। पिता की मृत्यु के 3 वर्ष के बाद संगीता की माँ का किसी व्यक्ति से सम्बन्ध हो गया जो खुद शादी शुदा था उस समय से उ व्यक्ति का घर में आना जाना बढ़ गया और यह सिलसिला अवैध सम्बन्धो तक पहुच गया।

संगीता ने चन्द्रप्रभा को बताया कि वह व्यक्ति हमेशा घर में आने-जाने लगा जो उसे पसंद नहीं था और कई बार उसने अपनी माँ से इस बात का विरोध किया, इसी के चलते बालिका व उसकी माँ के बीच 13 दिसम्बर को इसी बात को लेकर झगडा भी हुआ जिस पर, उसकी माता व व्यक्ति ने बालिका के साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने की धमकी दी ।

अपने साथ हो रहे मानसिक व शारीरिक प्रप्रताड़ना से परेशान होकर वह 13 दिसम्बर को ही घर से निकल अपने दादा-दादी के घर चली गयी पर वहां पर भी उसे आश्रय देने से माना कर दिया, वह पुन्ह लोटकर ट्रेन द्वारा अपने नाना के पास कोटा जाने लगी परन्तु स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने उसे आसरा विकास सेवा संस्था के बारे में बताया, बालिका रात स्टेशन पर बिता कर दूसरे दिन संस्था पहुची।

चन्द्रप्रभा ने बताया कि हमने बालिका की शिकायत पर उसकी माँ को नोटिस भेजा दिया है, तथा संगीता को साइफन स्थित अल्पाहार केन्द्र में आश्रय दिया है।

संगीता ने बताया वह आयड के एक सरकारी स्कूल में 11वी कक्षा की छात्रा है, तथा उसकी माँ का वह मित्र आए दिन उसके साथ भी अश्लील हरकते करता था और विरोध करने पर मारपीट करता था, और घर के हर मामले में हस्तक्षेप करता था, पीड़ित किशोरी ने बताया कि अगर उसकी माँ उस व्यक्ति से सारे सम्बन्ध तोड़ देती है तो वह घर जाने को तैयार है।

अतिरिक्त जानकारी अनुसार बालिका कि माता व उसका मित्र दोनों ही सरकारी कर्मचारी है। किशोरी की माँ ने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दो दिन पहले दर्ज करवाई थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags