जिन बेटियों ने बढ़ाया मान, आज होगा उनका सम्मान


जिन बेटियों ने बढ़ाया मान, आज होगा उनका सम्मान

खेल और फिटनेस जगत में जिन बेटियों ने विश्व स्तर पर नाम कमाया और देश का नाम रोशन किया, उनका अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्थान चिक्स कनेक्ट की ओर से सम्मान किया जाएगा। चिक्स कनेक्ट की फाउंडर हुर्रतुल मलिका ताज ने बताया कि  चि

 
जिन बेटियों ने बढ़ाया मान, आज होगा उनका सम्मान
खेल और फिटनेस जगत में जिन बेटियों ने विश्व स्तर पर नाम कमाया और देश का नाम रोशन किया, उनका अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्थान चिक्स कनेक्ट की ओर से सम्मान किया जाएगा। चिक्स कनेक्ट की फाउंडर हुर्रतुल मलिका ताज ने बताया कि  चिक्स कनेक्ट अवार्ड फॉर विमेन इन स्पोट्र्स एंड फिटनेस में उन बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पलट पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं। नारी शक्ति के सम्मान के इस समारोह में 50 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
लेकसिटी मॉल स्थित रेडिसन होटल में गुरुवार शाम 4.30 से 7.30 बजे तक होने वाले इस समारोह में बैडमिंटन, हॉकी, रनिंग, स्विमिंग,  वेट लिफ्टिंग, योगा, जुंबा सहित अन्य स्पोट्र्स व फिटनेस विधाओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एशियन गेम्स में स्वर्णपदक जीतने वाली एथलीट हमीदा बानू, जिम्नास्टि सुरेखा राना, फिटनेस में स्वर्णिम मेथानी, दीपक शर्मा डायरेक्टर सीपीएस स्कूल, डायरेक्टर सीपीएसअलका शर्मा, मार्शल आट्र्स में राज मेनारिया, रॉकवुड्स की नीरू टंडन, बॉक्सिंग में अर्जुन पालीवाल आदि होंगे।
इस अवसर पर सेल्फ डिफेंस सेंसाई राज एकेडमी की छात्राएं आत्म रक्षा व आत्म विश्वास बढ़ाने के गुर सिखाएंगी, रॉकवुड्स की छात्राएं जिम्रास्टिक परफॉरमेंस देकर नारी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। साथही लोक नृत्य व लोक संगीत की प्रस्तुतियां भी होंगी।
हुर्रतुल ने बताया कि चिक्स कनेक्ट अवार्ड फॉर विमेन इन स्पोट्र्स एंड फिटनेस एक वैश्विक आयोजन है जिसका उदयपुर में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पांच दिन तक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट हुआ जिसमें हर स्कूल कॉलेज, संस्थाओं, समूहों व व्यक्तिगत एंट्रीज ली गईं। सम्मान के लिए मिली सैंकड़ों प्रविष्ठियों में से चार साल से पचास से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं का भी चयन हुआ।
तीन प्रतिष्ठित जज क्रिकेटर दिशांत याज्ञानिक, वेट लिफ्टर माला सुखवाल व स्क्वॉश चैंपियन जयपुर की सुरभी मिश्रा ने 50 प्रतिभाओं का चयन अवार्ड, खेलने का लेवल और स्पोर्ट की केटेगरी के आधार पर किया गया।
कूडो में वल्र्ड कप जीतने वाली सेम्पाई राजनंदिनी मेनारिया, स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली गौरवी सिंघवी, स्केटिंग में लब्धि सुराना, युके्रेन में बॉक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल अलोन वाली झलक तोमर, हर्डल रेस में पीटी उषा का नेशनल रिकॉर्ड तोडऩे वाली डॉ. नीरू राठौड़, हॉकी में नेशनल लेवल पर राजस्थान टीम को रिप्रजेंट करने वाली काया गांव की थेरी मीणा आदि का सम्मान होगा।
चिक्स कनेक्ट की फाउंडर हुर्रतुल मलिका ताज ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लड़कियों व महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। इसी समारोह में एम्पावर-वन इनिशिएटिव लांच किया जाएगा। इसमें एक महिला एक महिला को चुनेंगी व उनकी मदद का संकल्प करेगी। यह सोशल इनिशिएटिव है जो इसी वर्ष से हर शहर में ऑनलाइन, सोशाल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर चलेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags