दाऊदी बोहरा जमाअत (बोहरा यूथ) ने दी हज यात्रियों को विदाई
दाऊदी बोहरा यूथ जमाअत के 42 सदस्यीय हज यात्रियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरा वाडी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में संपन्न हुआ मस्जिद में विदाई समारोह के बाद हज ज़ायरीन का दल जुलूस के रूप में बोहरावाड़ी के मुख्य मार्गों से निकलता हुआ मस्जिद रसूलपुरा पहुंचा, जहां ज़ायरीन एवं उपस्थित समूह ने सामूहिक रूप से ज़ोहर-अस्र की नमाज़ अदा की।
दाऊदी बोहरा यूथ जमाअत के 42 सदस्यीय हज यात्रियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरा वाडी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में संपन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अख्तर हुसैन बोहरा ने बताया कि रविवार को बोहरावाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा में प्रात: 10 बजे विदाई का कार्यक्रम हुआ जहॉं हज यात्रियों को उनके रिश्तेदार एवं अन्य समाज जन ने माल्यार्पण कर के विदाई दी।
उन्होंने बताया कि इस बार कुल 42 स्त्री-पुरुष राज्य हज कमेटी एवं अन्य ट्यूर ऑपरेटर्स के माध्यम से अगस्त के मध्य से कई चरणों में हज यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।
हज यात्रियों के विदाई समारोह में बोहरा यूथ का बड़ा जन समूह एकत्रित हुआ एवं अपने भाइयों और बहनों को विदा किया। दाऊदी बोहरा जमाअत सदर अब्बास अली नाथ, सचिव हिबतुल्लाह अत्तारी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष जनाब आबिद अदीब एवं बोहरा यूथ संसथान के सचिव गज़न्फर अली ओकासा ने हज यात्रियों के सफ़र के कामयाबी की दुआ की। इस अवसर पर श्रीमती शकीला, मुज़म्मिल-मुज़ाहिर के.आर. एवं मुल्ला सैफुद्दीन भाई ने नातिया कलाम पेश कर हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
मस्जिद में विदाई समारोह के बाद हज ज़ायरीन का दल जुलूस के रूप में बोहरावाड़ी के मुख्य मार्गों से निकलता हुआ मस्जिद रसूलपुरा पहुंचा, जहां ज़ायरीन एवं उपस्थित समूह ने सामूहिक रूप से ज़ोहर-अस्र की नमाज़ अदा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal