दाऊदी बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा
इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहज की 10 तारीख को ईद उल अज़हा यानि बकरीद मनाई जाती है। आज 21 अगस्त 2018 को बोहरा मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाई गई। अलसुबह लोगो ने फज्र की नमाज़ के बाद विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की विशेष नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबादी दी तथा घर घर में क़ुरबानी की रस्म अदा की गई। लोगो में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहज की 10 तारीख को ईद उल अज़हा यानि बकरीद मनाई जाती है। आज 21 अगस्त 2018 को बोहरा मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाई गई। अलसुबह लोगो ने फज्र की नमाज़ के बाद विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की विशेष नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबादी दी तथा घर घर में क़ुरबानी की रस्म अदा की गई। लोगो में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
दाऊदी बोहरा जमाअत (बोहरा यूथ) के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की मंगलवार को रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपूरा मस्जिद, खारोल कॉलोनी मस्जिद, चमनपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद, खांजीपीर मस्जिद और पुला स्थित हॉल में ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद बरसात के लिए एवं देश में शांति और खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई।
रसूलपुरा मस्जिद में मुदस्सर अली जरी, वजीहपुरा मस्जिद में मुल्ला पीर अली खारागुड़ा वाला, खारोल कॉलोनी में मुल्ला सज्जाद हुसैन खारागुड़ा वाला, चमनपुरा में मुजम्मिल के आर, खांजीपीर में अब्बास अली पलाना वाला, खानपुरा मस्जिद में आकिब पलाना वाला जबकि पुला हॉल में ज़ाहिद हुसैन आरवी ने नमाज़ अदा करवाई। आज शाम को बोहरवाड़ी स्थित जमात खाने में ईद के उपलक्ष्य सामूहिक दावत का एहतिमाम भी किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal