धोली बावड़ी स्थित बैंक की शाखा के बाहर दिनदहाड़े हत्या – हत्यारे फरार
उदयपुर में चलते फायरिंग के सिलसिले में आज एक और घटना हुई जिसमे दिन दहाड़े एक आदमी की गोली मारकर
उदयपुर में चलते फायरिंग के सिलसिले में आज एक और घटना हुई जिसमे दिन दहाड़े एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हादसा धानमंडी स्थित धोली बावड़ी क्षेत्र में स्थानीय उदयपुर अरबन बैंक की शाखा के बहार हुआ। अंदाज़ा लगाया जा रहा है के गोली मारने वाले मृतक से पैसे लूटने की कोशिश कर रहे थे।
मृतक की पहचान प्रमोद मेहता बताई गई है, जो की एक दवा व्यवसायी थे और जब वह बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था, तब धोली बावड़ी स्थित ताज काम्प्लेक्स के बाहर उस पर हमला हुआ।
पुलिस जानकारी के अनुसार 2 युवक जो की उस वक़्त मृतक का पीछा कर रहे थे, वह इस ताक में थे के कब प्रमोद मेहता बैंक में पैसे जमा करवाने आए और मौके का फायदा उठा कर उससे पैसे छीन लिए जाएं। जब प्रमोद वहाँ पहुंचे, तब उन्होंने प्रमोद से पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की और जब कोशिश नाकाम हुई तब उन्होंने हडबडाहट में प्रमोद पर गोली चला दी। गोली कंधे के पार होती हुई ह्रदय में जा लगी। प्रमोद को तुरंत पुलिस द्वारा एम्. बी. अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के वक़्त मौत हो गयी।
प्रमोद बड़ी होली के रहने वाले थे और पार्श्वनाथ मेडीकल्स, हजारेश्वर कोलोनी के वहां दवा सप्लायर थे। यह 3-4 दिन के बाद ही बाहर से पैसे (कलेक्शन) ले कर लौटे थे और आज बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे थे। हादसे के वक़्त उनके पास 2 लाख रूपये थे.
हादसे के बाद मोटरसाइकिल पर हत्या करने वाले मौके पर से भाग गए। पुलिस तहकीकात कर रही है और मृतक के सहकर्मी, दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal