चार्टर्ड अकाउन्टेन्टस का डे-नाईट क्रिकेट मैच कल
आईसीएआई की उदयपुर शाखा की ओर से अपने सदस्यों के लिए 13 मई शनिवार को सांय 4 बजे से एक डे-नाईट क्रिकेट मैच का प्रताननगर स्थित एमडीएस स्कूल में आयोजन रखा गया है। शाखा के सचिव सीए विशााल मेनारिया ने बताया कि शाखा की 8 टीमें बनायी गई है और प्रत्येक में वरिष्ठ सदस्यों को जोड़ने के लिए 50 वर्ष पार उम्र के 3 सदस्य तथा एक महिला सदस्य की अनिवार्यता रहेगी। प्रत्येक मैच 5-5 ओवर के होंगे।
आईसीएआई की उदयपुर शाखा की ओर से अपने सदस्यों के लिए 13 मई शनिवार को सांय 4 बजे से एक डे-नाईट क्रिकेट मैच का प्रताननगर स्थित एमडीएस स्कूल में आयोजन रखा गया है।
शाखा के सचिव सीए विशााल मेनारिया ने बताया कि शाखा की 8 टीमें बनायी गई है और प्रत्येक में वरिष्ठ सदस्यों को जोड़ने के लिए 50 वर्ष पार उम्र के 3 सदस्य तथा एक महिला सदस्य की अनिवार्यता रहेगी। प्रत्येक मैच 5-5 ओवर के होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal